उत्तराखण्ड
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन,,,
नैनीताल
आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी के निर्देश पर बी0ड़ी0 पांडे जिला चिकित्साल पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन इस वर्ष की थीम सभी के लिये मानसिक स्वास्थ्य को वैश्विक प्रथमिकता बनाये के साथ आयोजित किया गया। जिसमे विधिक सचिव, शमा परवीन, डॉ वी0के0 पुनेड़ा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0 डी0 पांडे जिला चिकित्सालय , डॉ एम एम दुग्ताल वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ अनुरुद्ध गगोला, डॉ मोनिका कांडपाल, मदन मेहरा, जिला कर्यक्रम प्रबंधक, द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
डॉ गिरिश पांडे मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा विस्तार पूर्वक उपस्थि लोगो को मानसिक रोग के बारे मे जानकारी दी गई व इसमे कॉउंसलिंग के पार्ट को महत्वपूर्ण बताया।
डॉ तरुण कुमार टम्टा , अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मानसिक स्वस्थ पर प्रकाश डालते हुवे बताया की स्पष्ठ रूप से सोचने और दैनिक कार्यकलपो को करने मे कठिनाई, बार बार एवं आतिकीक(गलत) विचारों का आना, आदत, मन, (इच्छा) एवं एकाग्रता मैं अचानक परिवर्तन , वैसी चेजो को देखना और सुनना जो आसपास मौजूद नही है, आत्म हत्या का विचार बार-बार आना एवं आत्म हत्या से सम्बंधित आचरण करना , क्रोध, भय, चिन्ता, अपराध बोध या उदासी या खुशी की लगतार अनुभूति होना, डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई, शराब या तम्बाकू का अत्यधिक सेवन करना, व्यक्ति के समग्र व्यक्तित्व मैं परिवर्तन, सामाजिक मेल जोल मे परिवर्तन और व्यवसाईक कार्य मे समस्या।
उनके द्वारा कहा गया कि मानसिक रोग वाले व्यक्ति उपचार और परिवार व दोस्तो के प्यार ओर सहारे की बदौलत सुकून भरा और उपयोगी जीवन जी सकते है।
शमा परवीन, सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा कहा गया कि सामाजिक परिवेश मैं बदलाव के लिये हम सब को मिलकर कार्य करने की
आवश्यकता है जिससे मानसिक स्वास्थ्य को कम किया जा सकता है इसमे समाज की भगीदारी आवश्यक है ।
इस मौके पर डॉ वी0के0 पुनेड़ा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी0 डी0 पांडे जिला चिकित्सालय , डॉ एम एम दुग्ताल वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ अनुरुद्ध गगोला, डॉ मोनिका कांडपाल, मदन महेरा, जिला कर्यक्रम प्रबंधक, दीवान बिष्ट, मनोज बाबू, हरेन्द्र कठायत उपस्थित रहे ।
——————— —— —————
चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल