Connect with us

उत्तराखण्ड

सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय इंजीनियरस दिवस का आयोजन ,

हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए इंजीनियरों का एक बड़ा योगदान होता है। इनके सहयोग के बिना किसी भी देश का आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल होता है। इसी कारण से इंजीनियर्स को सम्मानित करने के लिए वर्ल्ड इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। बता दें कि इस खास दिन को भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में मनाया जाता है। हर साल देश में 15 सितंबर का दिन इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया ने राष्ट्र निर्माण में काफी अहम योगदान दिया था। उन्होंने भारत के बांधो, जलाशयों और जल विद्युत परियोजना के निर्माण में अहम भूमिका अदा की थी। 15 सितंबर के दिन भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म हुआ था। 1968 में भारत सरकार ने 15 सितंबर के दिन को इंजीनियर्स के दिन सम्मान में मनाने की घोषणा की थी। इस दिन से हर साल इंजीनियरों को सम्मानित करने के लिए इस तारीख को वर्ल्ड इंजीनियर्स डे मनाया जाता है। मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। साथ ही उन्हें 50 वर्षों के लिए लंदन इंस्टीट्यूशन ऑफ सिविल इंजीनियर्स की मानद सदस्यता से भी सम्मानित किया गया था। इस उपलक्ष्य में सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कॉलेज में राष्ट्रीय इंजीनियरस दिवस २०२२ का सफल आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जोशी जी के द्वारा कार्यक्रम में इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की मूर्ति पर पुष्पमाला पहनाते हुए दीप प्रज्वलित किया गया. तद्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई. श्रीमती ज्योति जोशी जी के द्वारा राष्ट्रीय इंजीनियरस दिवस के महत्व एवं उपयोगिता को छात्र-छात्राओं को बतलाया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई. कार्यक्रम में श्री दिनेश नेगी , डॉ. पुनीत चन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सुश्री रिया खर्कवाल , प्लाकक्षा जोशी के द्वारा किया गया. संस्थान निदेशक कम प्रशासक महोदय डॉ. आशीष चौहान जी (जिलाधिकारी , आई.ए.एस.) के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं , अध्यापकों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय इंजीनियरस दिवस २०२२ की हार्दिक बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई.

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page