उत्तराखण्ड
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन का आयोजन
यू एस। सिजवाली भवाली
। भीमताल नगर व आसपास के जो दराज क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए जगदंबा मेडिक ल स्टोर एंड हेल्थ केयर सेंटर द्वारा ब्लॉक प्रमुख धारी की आशा रानी की अध्यक्षता में एक निशुल्क ,चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 250 स्वास्थ्य परीक्षण वह जांघे निशुल्क की गई धारी रामगढ़ नथुआ खान पदमपुरी धारी मुक्तेश्वर पहाड़पानी पांडे गांव सैलडी नो कुचिया ताल मेहरा गांव भवाली आए 45 लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं 55 बच्चों से संबंधित 125 के करीब हड्डी रोग से पीड़ित लोगों ने अपना परीक्षण करवाया गेम शिविर के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी केशव दत्त कांडपाल ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के अभाव में उनका प्रयास होगा कि समय-समय पर वरिष्ठ चिकित्सकों को इन इलाकों में लाकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व परीक्षण निशुल्क कर इनको एक बड़ी राहत देने देना चाहते हैं यह शिविर में डॉक्टर दुष्यंत कुमार डॉ राकेश जौहरी डॉक्टर ओम प्रकाश हरगोविंद उमेश चंद्र पांडे प्रांजल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे
[masterslider id="1"]