उत्तराखण्ड
निशुल्क होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन,,
निशुल्क होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का 25 फरवरी से 27 फरवरी 2024 तक रामलीला ग्राउंड उंचापुल हल्द्वानी में आयोजन चल रहा है
हल्द्वानी 23 फरवरी 2024 (सूचना) :- आयुष चिकित्सा शिक्षा विभाग के सौजन्य से दिनांक 25 फरवरी से दिनांक 27 फरवरी 2024 तक रामलीला ग्राउंड उंचापुल हल्द्वानी से निशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म चिकित्सा, लीच थेरेपी, पंचकर्मा चिकित्सा, न्यूरोथेरपी, क्षारसूत्र चिकित्सा, योग परामर्श, परिक्षण, गठिया एवं जोड़ो सम्बंधित चिकित्सा, उदर रोग, त्वचा रोग, बाल रोग चिकित्सा आदि का उपचार निशुल्क विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा किया जायेगा साथ ही ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जाँच निशुल्क की जाएगी।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बंशीधर भगत माननीय विधायक कालाढूंगी विधान सभा क्षेत्र के द्वारा किया जायेगा। उक्त शिविर में डॉ एम०एस० गुंजियाल जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व डॉ हरपाल सिंह जिला होम्योपैथिक चिकित्सकधिकारी नैनीताल के दिशा निर्देशन डॉ प्रदीप सिंह मेहरा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन नैनीताल,होम्योपैथिक विभाग की ओर से, श्री गणेश राम सीपाल, डॉ राज कुमार फार्मासिस्ट, श्री महिपाल सिंह भोज, पप्पू कुमार, खजान सिंह द्वारा सहायोग दिया जायेगा।l