Connect with us

उत्तराखण्ड

पाल कालेज ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट में फ्रेसर डे का आयोजन,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी ,,पाल कालेज ऑफ टेक्‌नोलॉजी एण्ह मैनेजमेंट में फ्रेसर डे का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से बड़े धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें रैंप वाक, टैलेंट राउंड, सांस्कृतिक नृत्य सहित कई रोमांचक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के चैयरमैन नारायण पाल जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पारम्परिक ढंग से सरस्वती वंदना के साथ किया। इस अवसर उन्होंने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र/छात्राओं के शैक्षिक, सांस्कृतिक का विकास होता है क्योंकि नयी जगह पर अपने आप को समायोजित करना बड़ा कठिन कार्य होता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र/छात्रा आपस में अपने आप को एक अच्छा महसूस कर सकते है। मैं सभी छात्र/छात्राओं से अनुरोध करता हूँ कि वे अपना अधिक समय पढ़ाई में लगायें और अपने माता पिता के विश्वास को कभी भी मत तोड़े । जो भी मदद हमारे से हो सकेंगी हम करने के लिए तत्पर है। फेसर डे पर छात्र/छात्राओं ने अपनी विविध प्रतिभाओं को उजागर किया। इस उत्सव को पाल कालेज के सी०ई०ओ० निर्भय पाल की उपस्थिति में और भी रोचक आकर्षण बना दिया। इस अवसर पर कालेज के सलाहकार शैक्षिणिक प्रो० के०के० पाण्हेंहू निदेशक डा0 शुभी चटटोपध्याय, प्राचार्य होटल प्रबन्धन डा० संदीप लोहनी, डा0 किरन सती, डा0 हर्षवर्धन पंत, डा० संजना तिवारी, एवं समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

फ्रेसर डे में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्राओं में मि० फ्रेसर पारस दयाल, बी०एड०, मिस फेसर ज्योतिका, बायोटेक

मि० अटायर में आकाश भटट, होटल प्रबन्धन, मिस (अटायर कशिश चन्द्रा, बी०बी०ए०, मि० अमीएबल कुशाय सक्सेना, बायोटैका), मिस० अमीएबल चाँदनी साही बी०एड० मि०टैलेन्ट्र नरेन्द्र कोली बी०सी०ए० मिस० टेनेन्द्र फैजा मौडन, बी०बी०ए० रहे। इस अवसर पर सभी विभागों के होटल प्रबन्धन, बायोटेक, बी०बी०ए०, बी०सी०ए० एवं बी०एड० के सभी छात्र/ छात्रा उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page