उत्तराखण्ड
आज्ञा भई अकाल की तबे चलायो पंथ सब सिक्खन को हुकम है गुरु मान्यो ग्रन्थ,,
पवनीत सिंह बिंद्रा ,,
हल्द्वानी ,,साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व हर वर्ष की भांति बड़े ही अद्धा एवं प्रेम के साथ मनाया जाएगा एवं विशेष रुप से इस वर्ष गुरुद्वारा श्री देख निवारण गाड़िव की 50 वीं वर्षगांठ रवर्ण जयंती भी है जिराको ध्यान में रखते हुए इस बर्ष 5 दिन लगातार समागम मनाये जा रहे है. सभी समागमो की शुरुवात श्री गुरु ग्रंथ साहिव जी के सम्मुख हुजूरी में अरदास के साथ प्रारंभ की जाएगी,
साथ ही गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब जी की स्थापना सितंबर 1974 को एक छोटे से हॉल (कमरे) से की गई थी जिसमें बाबा जी की बीड़ साहब जी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आदर सत्कार व अरदास के साथ विराजमान साध संगत द्वारा कराए गए शुरुआत में गुरुद्वारा राजपुरा के नाम से गुरुद्वारे की शुरुआत की गई थी समय के साथ-साथ बहुत कुछ बदला प्रबंधक कमेटीया बदली गई इस बीच गुरुद्वारे को एक नए स्वरूप के साथ नई बिल्डिंग बनायी गई साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवम बड़े बुजुर्ग और युवाओं ने मिलकार चेहद खूबसूरत नई साजसज्जा के साथ गुरुद्वारा बनवाया इस साल लगभग डेढ़ माह पूर्व से 2024 के कार्यक्रम की शुरुआत सहज लड़ी पाठ प्रारम्भता के साथ 31.08.2024 को दिन शनिवार संपूर्णता के साथ अरदास कराई जाएगी माथ ही आगे कार्यक्रम
31.08.2024 दिन शनिवार शाम 6:30 बजे से रात्रि 9 बजे तक क्रमवार कीर्तन शब्द होगे (1) भाई जगजीत सिंह/सहजपाल सिंह जी पटियाला पाले (2) ज्ञानी गुज्जर सिंह जी असंध (3) ज्ञानी नरेंद्र सिंह जी करनाल
01.09.2024 दिन रविवार प्रातः 5 बजे से प्रभात फेरी गुरुद्वारा ओ दुख निवारण साहिब से आरंभ होकर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा तक जाएगी. प्रमत समागम
01.09.2024 रविवार रात 8 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक कीर्तन होंगे
02.09.2024 दिन सोमबार को प्रातः 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की प्रारम्भता होगी साथ ही प्रोग्राम
भाई साहब भाई कमलदीप सिंह जी तनप्रीत सिंह जी चवा हिमाचल प्रदेश द्वारा सुबह एवं शाम 8:30 से 10 बजे तक शबद कीर्तन होंगे. इसी प्रकार (गुरमत समागम) में तीन तारीख दिन मंगलवार को सुबह 8 बजे से सुबह और रात्रि 8 बजे से 10:30 बजे तक भाई सरवजीत सिंह जी पटना साहिब वाले शब्द कीर्तन करेंगे.
दिनाक 04/09/2024 दिन बुधवार सुबह 8:00 बजे श्री अखंड पाठ साहिय जी समाप्ति के साथ अरदास कराई जाएगी. तथा विशेष मुख्य पुरमत समागम में महान कीर्तन दरवार जिसमें (1) भाई साहब भाई गुरुमीत सिंह शांत हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर बाले (2) भाई साहब भाई चमनजीत सिंह जी लाल कीर्तन जत्था दिल्ली (3) ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी मक्खु कथा वाचक पंजाब
सभी द्वारा कार्यक्रम को समय अनुसार क्रमवार कराया जायेगा प्रातः 8 बजे कीर्तन एव कथावाचक शाम 4 बजे तक समय के साथ साथ समूह-साथ संगत जी को वाणीयो से निहाल करेंगे सभी समागमों में गुरु का लंगर अटूट बटेगा एवं GSPS लाइव चैनल द्वारा सारे समागमों की यू ट्यूब पर लाइव कवरेज की जाएगी। इस दौरान मुख्य सेवादार रणजीत सिंघ नागपाल, उपाध्यक्ष फ़तेह सिंघ कुकरेजा, जनरल सेक्रेटरी हरविंदर सिंघ कुकरेजा, रटेज रोक्रेटरी इंदरजीत सिंघ, कैशियर देवेन्द्रजीत सिंघ, लंगर इचार्ज परमजीत सिंध एवं मीडिया प्रभारी दलजीत सिंघ नागपाल (दल्ली) एवं पवनप्रीत सिंघ, राजेंद्र गुलाटी, हरजीत सिंघ, र गणपत, परविदा शिघ आदि मौजूद रहे.