उत्तराखण्ड
आशाओं ने किया कार्य बहिष्कार ,आज दूसरा दिन
• आशाओं के कार्यबहिष्कार का दूसरा दिन
• मुख्यमंत्री को आशाओं से की गई वादाखिलाफी पर जवाब देना चाहिए : कमला कुंजवाल
• यदि शीघ्रता से राज्य सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज किया जायेगा
ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन का कार्यबहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा।
उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने जारी बयान में कहा कि, “राज्य के मुख्यमंत्री अपना वादा शीघ्रता से निभाएं अन्यथा आंदोलन को और तेज़ किया जायेगा।”
यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि, “भाजपा की राज्य सरकार की कार्यप्रणाली से लगता है कि यह सरकार आशाओं के सेवा के नाम पर चल रहे शोषण को खत्म करने के बजाय जारी रखने की पक्षधर है। अन्यथा क्या वजह है कि मुख्यमंत्री अपनी सार्वजनिक रूप से की गई घोषणा से मुकर गए हैं। उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि आशाओं से किये वादे को वो क्यों अमलीजामा नहीं पहना रहे हैं।”
आज महिला अस्पताल हल्द्वानी में हुए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, महामंत्री डॉ कैलाश पाण्डेय, रिंकी जोशी, सरोज रावत, मंजू रावत, रीना बाला, दीपा बिष्ट, भगवती बिष्ट, प्रीति रावत, गीता पाण्डे, रजनी कश्यप, सायमा सिद्दीकी, चन्द्रकला अधिकारी, कमला बिष्ट, अनिता सक्सेना, पुष्पलता, मुन्नी रौतेला आदि मौजूद रहे।