उत्तराखण्ड
जल्द बनेगा खेल मैदान ओपन जीम नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया वार्ड 3 का किया दौरा,
भीमताल,, सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी द्वारा बार-बार उठाए जा रहे मुद्दे पर अब जाकर वार्ड 3 खेल मैदान ओपन जीम की माँग पूरी होने के आसार भीमताल नगर पालिका अंतर्गत नवनिर्वाचित वार्ड 3 में अब तक बिलासपुर, बिजरौली, नौल के युवाओं-युवतियों एवं बच्चों के लिए कोई खेलने का स्थान तक वार्ड अंतर्गत नहीं है, खेल संसाधन विहीन वार्ड में खेलने के स्थान हेतु माँग नगर में वार्ड के सम्मलित होने से ही सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी द्वारा बार-बार उठाई जा रही थी जिसके लिए उनके द्वारा हर सम्भव हर स्तर से प्रयास किया जा रहा था, अब जाकर वार्ड में खेलने का स्थान उपलब्ध हो पाया है जिस पर राजस्व विभाग एवं नगर पालिका अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया, पटवारी भुवन जोशी ने वार्ड 3 में गैस गोदान समीप नगर पालिका जे.ई धौनी को जमीन खेल मैदान हेतु दिखाई और जमीनी स्थानांतरण प्रक्रिया का कार्य पूरा किया, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह ने जल्द खेल मैदान समतल कर निर्माण कार्य ओपन जीम निर्माण हेतु स्टीमेट तैयार करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए, इसके बनने से वार्ड वासियों एवं आस-पास क्षेत्रों के लोगों को खेलने का स्थान मिल जाएगा, मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी, पटवारी भुवन जोशी, नगर पालिका जे.ई. महेंद्र धौनी, देवेन्द्र सिंह फर्त्याल, दिनेश चंद्र, रोहित कुमार आदि थे l👏