उत्तराखण्ड
प्याज टमाटर के भाव फिर से उछले,,आम जनमानस के बस से बाहर,,,
पावनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। ,एक बार फिर से प्याज और टमाटर ने लोगो की नीद उड़ा दी आज प्याज 60रुपए किलो और टमाटर 60,रुपए से लेकर 80,85, रुपए बिक रहा है जबकि बिग बाजार में प्याज62,,रुपए किलो और टमाटर 100 रुपए किलो तक बिक रहा है, इस दौरान सब मोहल्ले में सब्जी बेचने भी एक सब्जी नही लेकर आए ,उन्होंने बताया कि सब्जी का भाव इतना बड़ गए हैं क्या भाव लेंगे और क्या भाव बेचेंगे ,,जब सब्जी बेचने वाले ये बात बोल रहे हैं कि हमारे बस की बात नहीं सब्जी खरीदना और आम आदमी का बजट भी बिगड़ गया है,, बरसात में सब्जी की पैदावार कम होने से सब्जी के भाव बड़ गए हैं,लेकिन थोक व्यापारी का कहना है जब बरसात के प्याज की पैदावार कम होने से प्याज के भाव में उछाल आया है,,लेकिन आम आदमी पर इसका असर दिखाई दे रहा है,,, एक बहन निर्मला देवी ने कहा कि इस महंगाई ने बुरा हाल कर दिया है,,,