उत्तराखण्ड
एक दिवसीय इंटेग्रेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया,,डॉ बलबीर सिंह
आज नगर निगम हलद्वनी के सभागार मैं डॉ भगीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर एक दिवसीय इंटेग्रेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफॉर्म ट्रनिंग का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रियल टाइम मोड मैं डिजीज सर्विलांस डाटा सकलन एवं ग्राम स्तर तक कि स्तनिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ihip प्रणाली के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो मैं उपलब्ध सूचनाओं को संकलित किया जाएगा ताकि समग्र रूप से समस्त सूचनाओं को एक ही पटल पर विश्लेषित किया जा सके जिसका उपयोग प्रभावी कार्य योजना तथा नीति निर्धारण मैं किया जा सकेगा ।स्वास्थ एवम परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के आई डी एस पी के अंतर्गत आई एच् आई पी इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फर्मेशन एक वेब एनाबेल रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक स्वस्थ्य प्रणली है जिसके माध्यम से रियल टाइम मोड के डिसीज़ सर्वेइलेन्स डाटा संकलन एवम ग्राम स्तर तक की भू स्थानिक के समयान्तर्गत महामारी रोगों की निगरानी कर उन पर नियंत्रण पाया जा सकता है आई एच् आई पी की प्रणाली के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो में उपलब्ध सूचनाओं को संकलित किया जाएगा ताकि समग्र रूप से समस्त सूचनाओ को एक ही पटल पर विश्लोषित किया जा सके जिसका उपयोग प्रभावी कार्य योजना नीति निर्धारण में किया जा सकेगा उपरोक्त में सभी जनपदों के सभी चिकित्सालयो में डाटा इंट्री ऑपरेटर का एक दिवसीय परीक्षण प्रदान किया जा रहा है आज इस कार्यशाला में सुशीला तिवारी राज्य चिकित्सालय हलद्वनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया,
कार्यशाला मैं जनपद के सभी चिकित्सालयों के डाटा एंट्री ऑपरेटर , ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा प्रतिभग किया गया।
डॉ बलवीर नोडल अधिकारी, डॉ अनुराधा ह्यांकी, डॉ मनु खना , नंदन कांडपाल, तनुज तिवारी संक्रामक रोग द्वारा प्रक्षिक्षण दिया गया