Connect with us

उत्तराखण्ड

एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम चैम्पियनशिप 2024,का समापन,,


,,वेन्यू: आपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव। रामनगर बना विजेता व हल्द्वानी उपविजेता। स्वतंत्रता दिवस 2024 के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त को आपटिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव में एक दिवसीय प्रथम स्वतंत्रता दिवस टेनिस टीम प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का उदघाटन इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (सीआरपीएफ) सेवानिवृत्त डी0एन0 एस0 बिष्ट ने किया,साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित समय पर राष्ट्रीय गान के साथ-साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ एवम् मिष्ठान वितरित किया गया, इस स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्ष गांठ पर आपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव के निदेशक श्री देवेन्द्र सिंह रावत को स्थानीय क्षेत्र में टेनिस खेल के विकास में दिए जा रहे सराहनीय योगदान हेतु डीटीए, नैनीताल का एनुअल अवार्ड वर्ष 2023-24, डीटीए,नैनीताल के मुख्य संरक्षक(गार्जियन) श्री जी0एल0साह,प्रोफेसर /रिटायर्ड स्पोर्टस आफीसर कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा दिया गया, इसके अंतर्गत सम्मान पट्टिका के साथ-साथ डीटीए नैनीताल परिवार ने मिलकर रू0 71501 का चैक भी प्रदान किया। नैनीताल जनपद में टेनिस खेल के विकास के क्रम में प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार डीटीए, नैनीताल द्वारा आगे भी दिया जाता रहेगा। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में एक टीम ने शेष तीनों टीम के विरूद्ध चार- चार मैच खेले। कुल 24 लीग मैच खेले गये। जिसमें रूद्रपुर, रामनगर, हलदवानी की टीम ने कुल 12 मैचों में से आठ-आठ व चूनाखान की टीम कोई भी मैच न जीत सकी। इस तरह रामनगर, रूद्रपुर व हल्द्वानी तीनो टीमों के 40-40 प्वाइंट्स बराबर हो गये। ज्ञातव्य रहे की चूनाखान ने पहली बार टेनिस की किसी बड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। टाई ब्रेक सिस्टम के अंतर्गत तीनों टीम ने एक-एक मैच खेला जिसमें रामनगर व हल्द्वानी ने फाइनल में प्रवेश किया। टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में रामनगर ने हल्द्वानी को 10-4 के बड़े अन्तर से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। अंडर-16 जूनियरस् सिंगल्स इवेंट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के प्रथम व द्वितीय मैच में क्रमशः प्रखर तिवारी ने आयूश वोहरा को 6-3 से,सत्यम् सती ने तन्मय जोशी को 6-1 से हराया। इसी क्रम में प्रखर तिवारी,रामनगर ने सत्यम सती,रामनगर को 6-0 के बड़े अन्तर से पराजित कर विजय पताका लहराई। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष डीटीए, नैनीताल डा0 समीर वर्मा, वेदांता नेत्रालय व आइजी रिटायर्ड श्री डी0 एन0 एस0 बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। अथिति स्वरूप मौके पर उपस्थित रहकर रिटायर्ड कर्नल वी0पी0साह, एडवोकेट हाइकोर्ट,निरंजन साह,श्री मती नीरू साह,साई स्किन केयर सेंटर रूद्रपुर के निदेशक डाक्टर रितेश शर्मा व रूद्रपुर के ही विख्यात बिल्डर्स जगदीश सिंह बिष्ट ने मैच का आनंद लिया। सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में यूटीए,देहरादून के दिशानिर्देशन के क्रम में एक चारदिवसीय निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, स्कूल में शिक्षारत विद्यार्थियों के अभिभावकों से अनुरोध है कि इस निःशुल्क टेनिस प्रशिक्षण शिविर का अधिक से अधिक लाभ ऊठाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page