उत्तराखण्ड
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से आयोजित 05 दिवसीय चैकिंग अभियान के तीसरे दिन दिनांक 25.09.2023 को 07 टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित किया गया,
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से आयोजित 05 दिवसीय चैकिंग अभियान के तीसरे दिन दिनांक 25.09.2023 को 07 टीमों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित किया गया, जिसमें 05 स्कूल बसों सहित 13 बसें, 62 टैक्सी/मैक्सी, 45 दो पहिया वाहन, 16 ऑटो/ई-रिक्शा एवं 68 भार तथा अन्य 15 सहित कुल 219 वाहनों के चालान किये गये तथा 19 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया, अभियान के दौरान 22 ओवरलोड यात्री वाहन, 09 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 27 वाहन बिना फिटनेस, 17 बिना परमिट, 47 बिना लाईसेन्स, 51 बिना टैक्स, 24 बिना बीमा, 02 प्रेशर हार्न, 40 बिना हेल्मेट, 26 बिना सीट बैल्ट के चालान तथा अन्य अभियोगों में 98 से अधिक चालान किये गये। यह चैकिंग अभियान हल्द्वानी- कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-लालकुआँ-पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग पर संचालित किया गया था, यह अभियान दिनांक 27.09.2023 तक जारी रहेगा।