Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त जनपद मे आगमी सात नवंबर दिन सोमवार को एक सफाई महा अभियान के रूप में चलाया जाएगा,,

नैनीताल राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त जनपद मे आगमी सात नवंबर दिन सोमवार को एक सफाई महा अभियान के रूप में चलाया जाएगा अभियान के दौरान शिप्रा नदी में भवाली से खैरना तक लगभग बीस किमी तक एक विशेष अभियान भी चलाया जायेगा -जिलाधिकारी
शिप्रा नदी से खैरना तक सफाई महा अभियान में जिला स्तरीय अधिकारी, एक हजार सीनियर स्कूली बच्चे, एनजीओ, महिला समूह सहायता, महिला मंगलदल, ग्रामप्रधान, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका, वनविभाग, एवं पीआरडी आदि प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आगामी सात नवम्बर दिन सोमवार को जनपद के सभी क्षेत्रों एवं शिप्रा नदी में भवाली से खैरना लगभग बीस किमी तक विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों एवं शिप्रा नदी कल्याण समिति के पदाधिकारियो के साथ बैठक ली।
बैठक में श्री गर्ब्याल ने अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी एवं उपजिलाधिकारी राहुल साह को निर्देश दिये हैं कि सफाई अभियान में किसी प्रकार कमी न रहे को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग के तहत पूर्ण तैयारी एवं शिप्रा नदी में भवाली नगरपालिका से खैरना तक लगभग 20 किमी तक विशेष सफाई महा अभियान के अन्तर्गत भवाली शहर में सैक्टर, रातीघाट, गरमपानी से खैरना हेतु 10 सेक्टरों में विभाजित करना सुनिश्चित करें साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी, सीनियर स्कूली बच्चे, एनजीओ, महिला समूह सहायता, मंगलदल, ग्रामप्रधान, जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका एवं वनविभाग, पीआरडी आदि को प्रतिभाग करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि अपने स्तर से समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि वें अपने-अपने विद्यालयों में सफाई अभियान करवाना सुनिश्चित करें वह अभियान के तहत जो भी कूड़ा इत्यादि इक्कठा होगा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे ताकि उस कूड़े का सही ढंग से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने जनपद के समस्त नगारिकों से अनुरोध किया है कि वे भी महा सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपना योगदान जनपद को पॉलीथीन एवं इत्यादि कूड़े से निजात दिलायें। उन्होंने नगर पालिकाओं, नगर निगमों, नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये हैं सफाई अभियान के तहत मास्क एवं दस्ताने एवं आवश्यक सामग्राी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रबन्धक को निर्देश दिये हैं कि वे भी सात नवम्बर को अभियान के तहत स्कूल व मन्दिर परिसर में सफाई अभियान करवाना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, नगर पालिका भवाली संजय वर्मा (संजू), शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, नयाब तहसीदार मनीषा बिष्ट, नगर पालिका इंद्र पाल, नेहरू युवा केन्द्र डोल वी तिब्तिया, खण्ड विकास अधिकारी एनके शर्मा के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

अपर जिला सूचना अधिकारी नैनीताल। 7055007024.


  1. नैनीताल 05 नवम्बर 2022 (सूचना) -आज स्थाई लोक अदालत द्वारा एक जनउपयोगी मामले की सुनवाई की गयी जो कि आवेदिका द्वारा विपक्षी सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड प्रधान कार्यालय कपूरथला अलीगंज उत्तर प्रदेश से अपनी फिक्स डिपोजिट धनराशि 15732/- को प्राप्त करने हेतु योजित किया गया था क्योंकि विपक्षी सहारा कम्पनी आवेदिका को उसका एफडी में निवेशित धनराशि जो दिनांक 05 दिसम्बर 2019 को परिपक्व हो चुकी थी। आवेदिका इनके फ्रेन्सआईजी कार्यालय में बार-बार चक्कर लगाकर थक गयी थी। आवेदिका द्वारा स्थाई लोक अदालत के समक्ष आवेदन किया गया तथा अदालत द्वारा मामले का निस्तारण करते हुए विपक्षी कम्पनी को एक माह के भीतर आवेदिका का पूरा पैसा 18422/- रूपया मय ब्याज 6 प्रतिशत के साथ व 5000/-रूपये मानसिक क्षति हेतु प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

इस प्रकार स्थाई लोक अदालत ने आवेदिका ममता बिष्ट पुत्र कृष्ण सिंह निवासी दमुवाढुंगा कॉलटैक्स काठगोदाम जिला नैनीताल के मामले निस्तारण त्वरित गति से किया है।.

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page