उत्तराखण्ड
दीपावली पर्व के अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी में किशोरों द्वारा मोमबत्ती तथा धूप तैयार की जा रही है।,,,
हल्द्वानी दीपावली पर्व के अवसर पर राजकीय संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी में किशोरों द्वारा मोमबत्ती तथा धूप तैयार की जा रही है। राजकीय संप्रेक्षण गृह में बंद किशोरों को तकनीकी रूप से सक्षम करने और उन्हें बुराइयों से दूर रखने के उद्देश्य से प्रशिक्षण देने के बाद उनसे मोमबत्ती और धूप का निर्माण किया जा रहा है। जिसे दीपावली में लोग बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ खरीदते हैं।
प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बताया कि राजकीय संप्रेक्षण गृह हल्द्वानी में किशोरों द्वारा निर्मित की जा रही मोमबत्ती व धूप को जिला प्रदूषण कार्यालय हल्द्वानी निकाल कालाढूंगी रोड से खरीद सकते हैं। जिससे कि ईश्वर उनका मनोबल बढ़ सके और यह बच्चे आगे चलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

