Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी की पहल पर नशे के प्रति जागरूक एवं नशे की लत से होने वाली दिक्कतों के बारे में मैच के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया।,,

पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों के क्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को श्री सुरेंद्र सिंह बल्दिया खेल स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में सदभावना मैच प्रशासन एवं महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसके माध्यम से आम जनमानस को नशे के प्रति जागरूक एवं नशे की लत से होने वाली दिक्कतों के बारे में मैच के माध्यम से संदेश देने का काम किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिले की पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, एवं प्राचार्य डिग्री कॉलेज ने सयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत के अंतर्गत हस्ताक्षर करते हुए शुरू किया। एवं नशे को अपने जीवन में शामिल न करने एवं एवं आम जनमानस को भी नशे को अपने जीवन में शामिल न करने से संबंधित शपथ का वाचन किया गया।

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद के युवाओं के साथ मिलकर जन-जागरूक अभियान चल रही है, कि किसी भी प्रकार से हमें मादक पदाथो के चंगुल में नहीं फसना है, यह एक दलदल है जिसमें इंसान फसते रहता है, इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं यूथ टीम के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा जनपद में हाफ मैराथन रैली, निबंध प्रतियोगिता किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स एक ऐसा जहर है जो शरीर को अन्दर से धीरे-धीरे खोखला कर देता है नशे को ना करें एवं जीवन को हां करें। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए जनपद के सभी आम- जनमानस, जनप्रतिनिधियों से मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि रेखा यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य मादक द्रव्यों के सेवन के प्रति साक्ष्य आधारित दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए एक प्रमुख अभियान है जिसे जनपद के आम जनमानस को जागरुक किए जाने का कार्य किया जाएगा ताकि जनपद को नशा मुक्त बनाया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने कहा समाज में सकारात्मक सोच के साथ युवाओं को नशा छुड़ाकर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए एक नई राह का प्रयास एवं
नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का काम जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरे जिले में किया जा रहा है जो निरंतर आगे भी समय-समय पर नशे के खिलाफ जागरूक कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एकता में ताकत होती है और एकता के साथ किया गया प्रयास ही सार्थक होता है इसलिए हम सभी को मिलकर जनपद को नशा मुक्त बनाए जाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

मैच का टॉस जिला प्रशासन द्वारपरंतता गया गया परंतु उनके द्वारा पहले फील्डिंग का निर्णय लिया गया, जिसमें महाविद्यालय की टीम ने खेलते हुए 106 रन बनाए, सर्वाधिक 51 रन बनाकर मैन ऑफ मैच प्रशांत सिंह रहे जिसका पीछे करते हुए जिला प्रशासन ने 107 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपक कुमार, खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी निर्मल बसेड़ा के अलावा खेल में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page