उत्तराखण्ड
रामलीला के प्रथम दिन श्री गणेश जी के पूजन के साथ शुभारंभ
अजय कुमार वर्मा
हल्द्वानी आज प्राचीन श्री रामलीला संचालन समिति 2023 द्वारा रामलीला के प्रथम दिन श्री गणेश जी के पूजन के साथ शुभारंभ कर दिया गया। कार्यक्रम से पहले शहर के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठित संस्थानों के सदस्यों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 18 दिवसीय रामलीला संचालन से संबंधित व्यवस्थाओं पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट बिन्देश गुप्ता जी ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आह्वान किया कि रामलीला संचालन से संबंधित कार्य सभी संस्थाएं एवम उपस्थित रामभक्त जनता मिलकर श्रीरामलीला के संचालक को संपन्न करवाएंगे । बैठक को रामलीला संचालन समिति के सदस्य विनीत अग्रवाल ने संचालित किया। गणपति पूजन व्यास मंच से पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री जी द्वारा कराया गया। बैठक में भारत विकास परिषद,वैश्य महासभा इसके अलावा नगर की तमाम प्रतिष्ठित संस्थाएं गो ग्रीन गो क्लीन ,विश्व हिंदू परिषद, देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन युवा वैश्य महासभा, राष्ट्र सेविका समिति, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, बजरंग दल तथा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज के गणपति पूजन समारोह में हल्द्वानी के विधायक माननीय सुमित हृदयेश और हल्द्वानी नगर की नगर मजिस्ट्रेट एवम रामलीला कमेटी की रिसीवर श्रीमती रिचा सिंह जी तथा नगर के तमाम सामाजिक संगठन तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से भोलानाथ केसरवानी, आलोक शारदा, राजीव जायसवाल, प्रदीप बिष्ट,रीतेश जोशी, नीमा अग्रवाल तथा रामलीला संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य पीवी गुणवंत जी श्री वेद प्रकाश अग्रवाल जी, विवेक कश्यप जी, भवानी शंकर नीरज जी अतुल अग्रवाल जी मनोज गुप्ता जी, तनुज गुप्ता जी, दिन की लीला के प्रबंधक अमित जोशी जी साकेत अग्रवाल जी बसंत अग्रवाल जी, प्रदीप जनौटी ,विजय भट्ट जी, अनुभव गोयल जी अतुल अग्रवाल जी तथा कपिल अग्रहरी, अतुल जायसवाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया। कल श्रीरामलीला संचालन में नारद मोह तथा रावण जन्म की लीला का मंचन किया जायेगा। गणेश पूजन के साथ श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ हो गया । उससे पूर्व श्री रामलीला मैदान में नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संस्थाओं की एक बैठक की गई। श्री रामलीला संचालन समिति ने भव्य रामलीला मंचन के लिए संस्थाओं को में पूर्व की भांति अपना सहयोग देने का आग्रह किया, साथ ही संस्थाओं से सुझाव भी लिऐ।