उत्तराखण्ड
चकराता रोड के कृष्णा पैलेस के पीछे बहता सीवर का पानी स्मार्ट सिटी को मुँह चिड़ाता
अजय सिंह देहरादून,,
देहरादून. इक तरफ सरकार सिटी को स्मार्ट सिटी बना कर चमकाने का दावा कर ती है तो दूसरी तरफ बहता सीवर सरकार के दांवो को आँख दिखा रहा है पिछले इक महीने से स्मार्ट सिटी के मध्य स्थित कृष्णा पैलेस के पीछे लगतार सीवर के बहने से जनता को ना केवल नाक मुँह बंद कर निकलना पड़ रहा अपितु बीमारियों का भय भी उत्तपन हो रहा है वहीँ मछरों के उत्तपन होने से मलेरिया व अन्य बीमारियां का भय है वहीँ जिम्मेदार विभाग आँख नाक बंद कर विकास के दांवो की पोल खोल रहे है कटुम्ब परिवार समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रुहेला ने कहाँ की जब स्मार्ट सिटी में ये हाल है तो अन्य सिटी का क्या हाल होंगा तत्काल सरकार को सिटी में हो रहे ऐसे विकास कार्यों का सज्ञान लेकर तत्काल समस्याओं का तत्काल निवारण करना चाहिए इस बैठक में अमित वर्मा अरविन्द मल्होत्रा राहुल सोनकर राकेश शर्मा राकेश कुमार भट्ट शिवम भट्ट चन्दर मोहन अरोड़ा मनीष रुहेला कुलदीप सिंह ललकार मनोज धीमान संदीप गुप्ता जगदीश पोखरियाल आदि मौजूद थे