उत्तराखण्ड
मंडी समिति रामनगर और हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण एवं दिए निर्देश,
आज उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने मंडी समिति रामनगर और मंडी समिति हल्द्वानी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी सचिव और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मंडी परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और झाड़ी कटान का कार्य किया जाए। साथ ही पुराने एवं जर्जर भवनों को ध्वस्त कर वहां लाइसेंसी व्यापारियों के लिए नई दुकानों का निर्माण कराया जाए और किसान बाजार की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। अधिकारियों को मंडी समिति की आय बढ़ाने के लिए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने एवं उत्तराखंड की मंडियों को देश की सर्वश्रेष्ठ मंडियां बनाने के संकल्प को पूरा करने में निरंतर मेहनत करने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण में साफ-सफाई के साथ-साथ मंडी परिसर की कई व्यवस्थाओं जैसे सड़क, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, जलभराव की समस्या आदि पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मंडी परिसर में गंदगी और जलभराव को रोका जाए ताकि व्यापारियों और किसानों को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही पुराने और जर्जर भवनों को हटाकर नई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि व्यापार में सुधार हो सके। मंडी परिषद ने आगामी वर्ष के लिए आय लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिकारियों से इसे पूरा करने का आह्वान भी किया है।यह निरीक्षण और निर्देश मंडी समितियों के विकास और किसानों एवं व्यापारियों की सुविधा हेतु उत्तराखंड मंडी परिषद के संकल्प को दर्शाते हैं।
























