उत्तराखण्ड
15 व 16 अप्रैल को बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन,,,
बागेश्वर
जनपद में पढने-लिखने की संस्कृति के साथ-साथ यहां की विशिष्ट संस्कृति व अनछुए पर्यटन स्थलों के प्रति लोंगो में रूचि जागृत करने की अनूठे विचार के साथ जिलाधिकारी अनुराधा पाल की पहल पर आगामी 15 व 16 अप्रैल को बैजनाथ में किताब कौथिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कौथिक में साहित्यिक परिचर्चा, प्रसिद्ध लेखकों से मुलाकात, विज्ञान रंगमंच व अन्य गतिविधियां, प्रसिद्ध कलाकरों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, साहसिक खेल गतिविधिया, स्कूली बच्चों की भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियागिताएं, आस-पास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण, क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्कारों का सम्मान, स्थानीय कलाकारों, उद्यमियों व स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों के साथ ही 50 प्रकाशकों की किताबें बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि किताब कौथिक महोत्सव युवा पीढी को नई दिशा दिखाने में कारगर होगा, तथा युवा पीढी का पढाई के प्रति रूचि बढेगी। कहा कि पुस्तक मेला युवाओं, छात्रों एवं साहित्य प्रमियों में सृजन, लेखन और पठन-पाठन की अभिरूचि पैदा करेगा। उन्होंने कहा पुस्तकों से हमे सिर्फ ज्ञान नहीं मिलता, हमारे मस्तिष्क को पोषण भी मिलता है। उन्होंने आयोजन के सफल संचालन हेतु समिति गठित करते हुए माइक्रो प्लांन तैयार करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरूड को आयोजन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि राजकुमार, पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सतीश कुमार, हेम पंत, दयाल पांडे आदि मौजूद रहे।
[masterslider id="1"]