उत्तराखण्ड
हलद्वानी रोडवेज स्टेशन पर फिर से रोडवेज की जमीन पर किया कब्जा,,
हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन ,पर रोडवेज प्रशासन द्वारा पुलिस फोर्स की मदद से अतिक्रमण मुक्त किया गया था लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण अपनी जगह पर है जबकि नियम के अनुसार रोडवेज के इर्द-गिर्द कोई भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए क्योंकि पूर्व में टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ था जिस पर जिस पर रोडवेज प्रशासन ने पूरा अतिक्रमण खाली करवाया ,लेकिन आज फिर से अतिक्रमण की चपेट में आ गया है सूत्रों के हवाले पता चला है कि यह अतिक्रमण किसी सफेदपोश द्वारा रोडवेज प्रबंधन को कहकर करवाया गया है, कि इस फड़ को लगाया जाए ऐसे में राजस्व की हानि है जब कि रोडवेज में कैंटीन का टेंडर प्रक्रिया होती है ऐसे में कैंटीन न होकर रोडवेज की जमीन पर धीरे धीरे फिर से कब्जा किया जा रहा है,,क्युकी रोडवेज के यात्रियों से मनमानी तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं,, जबकि रोडवेज की कैंटीन में रेट निर्धारित होते हैं,ये सब मनामनी का खेल चल रहा है और यात्रियो की जेब काटी जा रही है, इस पर रोडवेज प्रशासन ने आंखे बंद की हुईं हैं,