हल्द्वानी 01 सितम्बर 2021 (सूचना) – अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष श्री मजहर नईम नवाब ने बताया कि सर्किट हाउस काठगोदाम में 02 सितम्बर (गुरूवार) को अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग डॉ. आर के जैन द्वारा प्रातः 10 बजे से सुनवाई की जायेगी। अल्पसंख्यक आयोग, अध्यक्ष डॉ. आर.के.जैन, उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब, इकबाल सिंह, सचिव जे.एस.रावत व आयोग के सदस्य व सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी सुनवाई में बुलवाये गये है।
श्री नवाब ने बताया कि जनपद उधमसिंह नगर व नैनीताल के लगभग 43 मामलों की सुनवाई की जायेगी तथा लगभग 10 मामले कारण बताओ स्पष्टीकरण से सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी जो अधिकारी आयोग की सुनवाई में सहयोग नही करेगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों के सहयोग से ही पीडितों को न्याय मिल सकता है। उन्होने बताया कि हल्द्वानी, बनभुलपुरा क्षेत्र मे निवासरत सलीम सैफी के प्रार्थना-पत्र जो कि अल्पसंख्यको का रेलवे विभाग द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में, हल्द्वानी के जियाउद्दीन कुरैशी के प्रार्थना-पत्र जो लॉकडाउन में सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों हेतु भेज गये राशन की कालाबाजारी के सम्बन्ध में, किच्छा उधमसिंह नगर के रहीस अहमद के प्रार्थना-पत्र उनकी पूर्वजो की भूमि को सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भूमाफियो से मिलकर खुर्दबुर्द करने के सम्बन्ध में, हल्द्वानी के तसलीम अन्सारी के प्रार्थना-पत्र जो अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में स्थित रा.प्रा.वि. इन्दिरा नगर के भवन निर्माण में हो रही अनियमिताओं के सम्बन्ध में उपाध्यक्ष द्वारा किये गये स्थलीय निरीक्षण में दिये गये आदेशों के अनुपालन के सम्बन्ध में, हल्द्वानी के जसविन्दर सिंह के प्रार्थना-पत्र जो कि उनके परिजनों के व्हाटसप मैसेज कर प्रताड़ित किये जाने के सम्बन्ध में तथा हल्द्वानी के मो0 जावेद के प्रार्थना-पत्र जो कि उनकी पुत्री के डॉक्टर द्वारा गलत ऑपरेशन करने के सम्बन्धित महत्वपूर्ण मामलो की सुनवाई की जायेगी साथ ही जनपद नैनीताल व उधमसिंह नगर के सभी मामले की सुनवाई की जायेगी।