उत्तराखण्ड
दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कॉमिशियल वाहनों पर सेंसर लगना जरूरी, नितिन गडकरी
थकान से होने वाले एक्सीडेंट में कमी लाने के मकसद से पायलटों के सामान कमर्शियल वाहनों के ट्रक ड्राइवर के लिए ड्राइविंग के लिए घटे तय करने पर जोर दिया सेंसर लगाने की नीति पर काम किया जाए इस मामले में N R S C की मीटिंग हर दो महीने में होगी पायलटों की तरह ट्रक ड्राइवर को भी गाड़ी चलाने की समय सीमा तय होनी चाहिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने रोड साइड एक्सीडेंट में कमी लाने में कॉमिशियल ट्रक ड्राइवर के लिए वाहन चलाने की सीमा तय की जाने की बात की है इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कोकॉमिशियल वाहनों में सेंसर लगाने पर जोर दिया जिससे ड्राइवर को नीद आने पर अलार्म बजने लगेगा इनके लिए सेंट्रल मोनिटरिंग डिवाइस होगी तथा हर वाहनों को इस डिवाइस से जोड़ दिया जाएगा अगर कोई वाहन चालक नीद में वाहन चला रहा होगा तो यह डिवाइस अपने ही एक्टिव हो जाएगी राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क परिषद NSR C की एक मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विदेशों या यूरोपीयन देशों में मानकों के हिसाब से कॉमर्शियल वाहनों में आल बॉन्ड स्लिप डिडेक्शन सेंसर लगाने की नीति पर काम किया जाए इस मामले में NRSC की मीटिंग में कहा गया कि दुर्घटनाओं को रोकना है तो इस तरह तकनीकी इस्तेमाल किया जाना जरूरी है अक्सर जो भी रॉड साइड दुर्घटनाओं की सूचना वाहन चालकों को नीद आने की सुनी जाती है हमारा मकसद दुर्घटनाओं को रोकने का है न किसी को परेशान करना , जान से ज्यादा कोई कीमत नहीं हैतथा