उत्तराखण्ड
निर्मलजीत सिंह आनंद ने दिया गगनदीप सिंह को समर्थन,
हलद्वानी,,,भाजपा नेता निर्मलजीत सिंह आनंद (डिम्पल) वीर जी के निवास स्थान पर वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी गगनदीप सिंह कोहली को अपना समर्थन देते हुए कहा कि गगनदीप सिंह कोहली के पिता जी नरेंद्रजीत सिंह रेढू वीर जी का आश्रीवाद इस बच्चे के ऊपर सदा बना रहे उन्होंने कहा कि नरेंद्रजीत सिंह रेढू समाज की रीढ़ की हड्डी है और हर व्यक्ति के लिए मसीहा हैं,वर्तमान अस्वस्थ होने पर उन्होंने अपने बेटे को भाजपा से उम्मीदवार बनाया है लेकिन सच तो यही है रोडू वीर जी के कार्यकाल में किसी भी प्रकार से कोई भी कार्य हो और उनको फोन करते थे तो उनका कार्य अवश्य ही होता था,,आज डिम्पल वीर जी ने सभी समाज के लोगों से अपील की है सिख समाज से गगनदीप सिंह कोहली को 23,,जनवरी को अपना अमूल्य वोट देकर विजई बनाए क्योंकि रोडू भाई साहब के हमारे साथ हमेशा खड़े रहते थे इस दौरान बलवंत सिंह आनंद जी कहा कि रोडू के किए कार्यों को हम भूल नहीं सकते हैं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ अपना योगदान दिया अमरजीत सिंह आनंद बंटी वीर जी ने कहा कि हम आपसी मतभेद भुलाकर कर छोटे भाई गगनदीप सिंह कोहली को वोट दे ताकि समाज की सेवा कर सके, जसपाल सिंह कोहली ने कहा कि सिख समाज हमेशा एक दूसरे के दुख सुख में खड़े रहते हैं आज इस बच्चे को अपना अमूल्य वोट देकर विजई बनाए ,इस दौरान इंद्रजीत सिंह सेठी अमन कोहली गुरमीत सिंह चंडोक अकेस आनंद गुरविंदर सिंह कोहली डिम्पल वीर जी बलबीर सिंह मारवाह मंजीत सिंह सेठी परविंदर सिंह करनैल सिंह ,महिंद्र सिंह चरणजीत कौर बलबीर कौर निम्मी आनंद गोपी नरूला रिंकी आदि सिख समाज के लोग एवं महिलाएं मौजूद थी,