उत्तराखण्ड
शैमफोर्ड स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्रों को दिलाई राष्ट्रीय एकता शपथ
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शैमफोर्ड स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में प्रधानाचार्या सन्तोष पांडेय ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें भारत का लौह पुरुष तथा भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। भारतीय संविधान को बनाने में भी सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया की देश की एकता और अखंडता को बनाये रखना हर देशवासी का कर्तव्य है। हमें सरदार पटेल की तरह मजबूत इरादों वाला बनना चाहिये। इस उपलक्ष्य में सभी छात्र-छात्राओं ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परस्पर एकता, प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर चेयरमैन श्री दयासागर बिष्ट, डायरेक्टर अकादमिक अंजू भट्ट सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने भी राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।