Connect with us

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा परीक्षा पर्व 31 मई तक पूरे देश में मनाया जाएगा डॉ गीता खन्ना

भीमताल/ हल्द्वानी – अध्यक्ष उत्तराखण्ड बाल संरक्षण आयोग डा0 गीता खन्ना की अध्यक्षता में जनपद के सीबीएसई, आईसीएससी एवं राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाचार्याे के साथ गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष डा0 खन्ना ने गोष्ठी में कहा कि बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य तथा परीक्षा तनाव से कैसे दूर कर सकते है इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यो से बच्चों के साथ परीक्षा से पूर्व संवाद करें। उन्होने कहा बच्चे परीक्षा को एक उत्सव की तरह लें कोई मानसिक तनाव नही लें इसके लिए बच्चे मानसिक तौर पर तैयार रहें। उन्होने वर्तमान समय में बच्चों के ड्ग्स लेने पर गम्भीरता से कहा कि हमें संयुक्त कार्य योजना बनानी पडेगी ताकि हमारे बच्चे ड्ग्स से दूर रहें। उन्होने कहा बच्चों को कौशल विकास के लिए प्रेरित करना होगा ताकि हमारे बच्चे अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। इसके लिए हमें संयुक्त रूप से कैम्प लगाकर एक कार्ययोजना लानी होगी जो धरातल पर साकार हो। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा परीक्षा पर्व 31 मई तक पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य परीक्षा से पूर्व बच्चों का तनाव दूर करना है।

बैठक में बाल संरक्षण आयोग सदस्य सोनम गुप्ता, अजय वर्मा, सुमन राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, अपर समाज कल्याण अधिकारी एमडी चंद, जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद,सीओ संदीप नेगी, डॉ. पवन शर्मा, आर्टो इंफोर्समंेट रश्मि भटट, के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

अपर. जिला सूचना अधिकारी 05946220184

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page