उत्तराखण्ड
नैनीताल पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर थानों में किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन,
हल्द्वानी,,नैनीताल पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर थानों में किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 18.12.2024 को उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय एवं उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिये गये निर्देशों पर नैनीताल पुलिस द्वारा विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जनपद के थानों पर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
थाना प्रभारियों द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को थानों में आमंत्रित कर उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार व संरक्षण तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 आदि के बारे में भी जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा अपने आस-पास सभी को जागरूक किये जाने हेतु कहा गया।
उपस्थित सभी को आश्वस्त किया गया कि उनकी पुलिस विभाग से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाएगा तथा अपेक्षा की गई कि वे भी समय-समय पर पुलिस विभाग का सहयोग करते रहेंगे।
सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने व राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखने की भी अपील की गयी।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा उपस्थित सभी को आश्वस्त किया गया कि जनपद पुलिस उनके कर्तव्यों और अधिकारों की रक्षा करने हेतु प्रतिबद्ध है। मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय नैनीताल