उत्तराखण्ड
ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा रहे जुआरियों पर नैनीताल पुलिस है सख्त
रामनगर पुलिस ने 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ताश की गड्डी सहित हजारों रुपए की नगदी की जप्त,,,
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाने* वालों पर *एसओजी टीम व सभी थानाप्रभारियों को सतर्क दृष्टि* बनाते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस क्रम में दिनांक 15.04.2023 को कोतवाली रामनगर पुलिस* टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *राज प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे गौतम चड्डा और ऋषि कुमार गलवलिया के आम, लीची के बगीचे* में *15-16 लोग जुआ खेलते पाये गये।* पुलिस टीम द्वारा मौके पर *06 व्यक्तियों को 01 ताश पत्तों की खुली एवं सीलबन्द गड्डी एवं नगदी के साथ गिरफ्तार* कर थाना रामनगर में मु0अ0सं0- 155/2023 धारा- 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मौके पर पुलिस को देखकर सभी भागने लगे जिसमें 06 को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। मामले में 10 फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
*मामले में व0उ0नि0 अनीष अहमद ने बताया* कि कुछ दिनों से लगातार मिल रही सूचना जिसमें क्षेत्र में *हार-जीत की बाजी लगाकर कुछ लोगों द्वारा जुआ खिलवाया* जा रहा है, जिस क्रम में *लगातार चैकिंग कर इलाके में सट्टे पर्ची / ताश पत्तों से हार-जीत के बाजी लगाते हुए जुआ खिलवाने वालों पर पुलिस सतर्क दृष्टि* बनाये हुए है।
बरामदगी- ताश पत्तों की गड्डियॉ एवं 35,900 रूपये की नगदी।
गिरफ्तार-
1- बागम्बर सिंह सजवाण पुत्र स्व0 श्री बालम सिंह निवासी-चोरपानी रामनगर।
2- बालम सिंह रावत पुत्र हयात सिंह निवासी- कालूसिद्व मन्दिर चैनपुरी थाना रामनगर।
3- भास्कर भण्डारी पुत्र मोहन सिंह निवासी- चिल्किया थाना रामनगर।
4- जितेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र दीवान सिंह उर्फ मोहन सिंह निवासी- चिल्किया रामनगर।
5- राजेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र स्व0 राम सिंह मेहरा निवासी- चिल्किया रामनगर।
6- सुरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी- जस्सागॉजा रामनगर।
पुलिस टीम- वरिष्ठ उ0नि0 अनीष अहमद। – उ0नि0 तारा सिंह राणा। – उ0नि0 राजेश जोशी। – हे0का0 हेमन्त सिंह हे0का0 राजेश कुमार- का0 कविन्द्र सिंह।- का0 अयूब हुसैन – का0 मेघा चन्द्र।-का0 राजेन्द्र पुण्डीर – का0 मंजीत सैंगर,,हो0गा0 राहुल चौधरी,,,