उत्तराखण्ड
नैनीताल जनपद देश में 5वें स्थान पर नशा मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन
पवनीत सिंह बिंद्रा
नैनीताल, 18 नवम्बर 2
जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयोजित ई–शपथ कार्यक्रम में नैनीताल जनपद ने राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया है।यह सम्मान जिले में नशामुक्ति के क्षेत्र में किए जा रहे सतत प्रयासों, जनजागरण, तथा सभी विभागों और नागरिकों की सहभागिता का परिणाम है।श्री गौतम ने जिले के जनप्रतिनिधियों, विभागों, शिक्षण संस्थानों, विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवी संगठनों को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इसी एकजुटता और समन्वय के बल पर नैनीताल को विभिन्न शासन–प्रशासनिक योजनाओं में निरंतर अग्रणी बनाया जा सकता है।उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण में मिल रहे व्यापक जनसमर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों और सहयोगी विभागों का आभार प्रकट किया।















