उत्तराखण्ड
15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में नैनीताल जनपद की धूम,
नैनिताल। निर्वाचन प्रक्रिया मे जनसामान्य की अधिक से अधिक भागीदारी के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
उत्तराखंड राज्य का राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी2025 को बन्नू इंटर कॉलेज, रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित किया गया । 15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में नैनीताल जनपद द्वारा आवंटित थीम सुगम मतदान-सबका सम्मान पर श्री सुरेश अधिकारी जिला समन्वयक स्वीप के निर्देशन में टीम सदस्य श्री राकेश वर्मा, श्रीमती मोनिका चौधरी, श्रीमती रश्मि पांडेय एवं श्री गोविंद सिंह मर्तोलिया द्वारा स्टॉल लगाया गया ।मतदान प्रक्रिया की सुगमता को दिखाने हेतु सब मतदाताओं का सम्मान करते हुए घर से मतदान, सखी बूथ, दिव्यांग बूथ का बहुत ही रोचक मॉडल प्रदर्शित किया गया।इसके साथ ही दृष्टिबाधित मतदाता बिना किसी अन्य सहायता के स्वयं ही मतदान कर सकें इसके लिए स्वीप टीम नैनीताल के नवाचार के रूप में दृष्टिबाधित मतदाता हेतु विशेष EVM मशीन का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। स्टॉल पर थीम से संबंधित विभिन्न कटआउट तथा अन्य सामग्री से विविधताओं के साथ मतदान की सुगमता को नैनीताल जनपद द्वारा दिखाया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इन प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद से चित्रकला प्रतियोगिता मे सार्थक कुमार प्रथम, भाव्या बुधानी तृतीय। स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी गोस्वामी प्रथम, निबंध प्रतियोगिता में वेदांग जोशी प्रथम व रील प्रतियोगिता में हर्षिता कांडपाल ने प्रथम, हर्षित जोशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया और प्रतिभागियों द्वारा सर्वाधिक प्रतिभागिता कर जनपद नैनीताल का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया गया। विजयी बच्चों को मां. राज्यपाल, उत्तराखंड द्वारा प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम विजेता को रू. 10,000.00, द्वितीय को रू. 7,500.00 व तृतीय को रू. 5,000.00 चेक के रूप में प्रदान किए गए।
समस्त विजेताओं और जनपद टीम को महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।