Connect with us

उत्तराखण्ड

एनटीपीसी के साथ बैठक में कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए Nagar Nigam और NTPC ने किया संयुक्त निरीक्षण, अनुबंध प्रक्रिया जारी,

हल्द्वानी ,,:नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने आज एनटीपीसी के अधिकारियों राजीव भाटिया और हिमांशु फ्लोरिया के साथ नगर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कूड़ा निस्तारण को लेकर ट्रंचिंग ग्राउंड का संयुक्त निरीक्षण भी किया गया। एनटीपीसी अधिकारियों ने अपनी आवश्यकताएं स्पष्ट कीं और नगर निगम को आवश्यक सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सीवर, एप्रोच रोड आदि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।नगर निगम और एनटीपीसी के बीच वर्तमान में कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबंध की कार्रवाई गतिमान है, जिसमें नगर निगम कूड़ा प्रदान करेगा और एनटीपीसी कूड़े को अत्याधुनिक तकनीक से प्रोसेस कर उसे उपयोगी फ्यूल में परिवर्तित करेगा। यह परियोजना नगर निगम की आर्थिक भार कम करने और शहर को कूड़ेदानों से मुक्त कराने में सहायक होगी।बैठक में नगर निगम के सहायक अभियंता नवीन नौटियाल तथा लेखा अधिकारी गणेश भट्ट भी उपस्थित थे। इस संयुक्त प्रयास से शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सुधार आना और कूड़ा प्रबंधन में नई तकनीक का उपयोग होना संभव होगा। नगर आयुक्त ने शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ताकि परियोजना जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके।यह योजना नगर निगम और एनटीपीसी की साझा प्रतिबद्धता का परिणाम है, जो शहर को कूड़े की समस्या से राहत दिलाएगी और पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page