उत्तराखण्ड
,,,मेरी लगी श्याम संग प्रीत कि दुनिया क्या जाने,,
रिपोर्टर अजय कुमार वर्मा
हलद्वानी श्री लहुरिया महाराज आश्रम श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री लटुरिया आश्रम में को भव्य रूप से झालरों एवं फूलों से सजाया गया है। राधाकृष्ण युगल सरकार को भी नवीन वस्त्र, आभूषण से आकर्षक दिया है। प्रात: से ही दर्शनार्थियों का स्वरूप आना शुरू हो गया जो रात्रि 12 बजे तक अनवरत बना रहा। बजरंग गुफा में हनुमान जी के जीवन पर सुन्दर फाइबर ग्लास की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। सायं 7 बजे से जगदीश खोलिया भजन गायक की मण्डली व दीपक काण्ड पा के आर्केट्रा आर्केस्ट्रा ने गीत संगीत से भक्तों में उत्साह व उमंग का संचार कर दिया। “मेरी लगी श्याम संग प्रीत कि दुनिया क्या जाने” भजन सुन महिलाएँ नृत्य करने लगी “राधे राधे बोल श्याम आयेंगे’, ‘तेरा किसने किया श्रृंगार साँवरे ‘ आदि भजन भी पसन्द किए गये। जैसे ही रात्रि 12 बजसे का समय हुआ, डॉ. राजेश जोशी व अन्य वेदपाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार शुरू किया। मुख्य जजमान समिति के संरक्षक डॉ. सतीश चन्द्र अग्रवाल सपत्नीक रहे। बाल कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक कर आरती हुई – बधाई गीत गाए गये। भक्तों में टाफी, खिलौने माखन-मिश्री बाँटा गया कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, हुया ध्यक्ष राजीव अग्रवाल, सचिव विपिन गुप्ता, प्रेम गुप्ता, विनय विरमानी, नीरज प्रभात गर्ग, राधेश्याम, भोला के सरवानी, संजय गुप्ता, विजय अग्रवाल आदि ने उपस्थित रहे।