उत्तराखण्ड
नगर प्रशासन एवं नगर निगम, परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान चलाया,हटाया ठंडी सड़क के अतिक्रमण,,
हल्द्वानी में ठंडी सड़क के पास नहर कवरिंग पर अवैध तरीके से लगाएं गए फूड वैनों के संचालन से आसपास का माहौल काफी अराजकता पूर्ण हो रहा था अक्सर वहां देर तक शराब परोसी जाती है जिसके बाद लड़ाई झगड़ा होता है इसकी शिकायत प्रशासन को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी ऐसे में आज प्रशासन नगर निगम और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नहर कवरिंग पर लगे सभी अवैध फूड वैनों को हटा दिया है सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई,नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एआरटीओ रश्मि भट्ट समेत नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने कई फूड स्टॉल को उठाकर अपने कब्जे में ले लिया है कुछ फूड वैन के चालान की कार्यवाई भी की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा फूड वैन लगाने वालो को कड़ी चेतवानी दी गई है की दोबारा से फूड वैन लगाने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।