उत्तराखण्ड
43 हजार की नकदी से भरा पर्स मुखानी पुलिस ने ढूंढ निकाला, महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जताया पुलिस का आभार,,
हलद्वानी,,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा मित्र पुलिस की भूमिका को सार्थकता प्रदान करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बीती दिनांक 02.07.2024 को मुखानी थाना क्षेत्र में लोहरियासाल तल्ला निवासी स्वाति कुल्याल पुत्री श्री रमेश चंद्र कुल्याल का नकदी से भरा पर्स शाम के समय मुखानी क्षेत्र में समान खरीदने के दौरान कहीं गिर गया, पर्स गुम हो जाने की सूचना महिला ने थाना मुखानी में आकर पुलिस को दी। जिस पर पंकज जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में थाना मुखानी में नियुक्त कानि0 धीरज सुगड़ा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये महिला को साथ लेकर संभावित स्थलों के सीसीटीवी कैमरो की मदद से मात्र 24 घंटे के भीतर ही महिला का खोया पर्स ढूंढ निकाला। पर्स में करीब 43 हजार की नकदी थी। बरामद पर्स को महिला के सुपुर्द किया गया। पर्स मिलने पर महिला ने नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व्यक्त किया गया।