उत्तराखण्ड
सांसद अजय भट्ट ने गौशाला और परमा स्थित नित्यानंद पद आश्रम गौशाला में बन रहे गौअस्पताल का स्थलीय किया निरीक्षण ,,
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज लालकुआं विधानसभा के अंतर्गत हल्दुचौड़ गंगापुर कबड्डवाल में स्थित गौशाला और परमा स्थित नित्यानंद पद आश्रम गौशाला में बन रहे गौअस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट सोमवार दोपहर गंगापुर कबडवाल पहुंचे जहां उन्होंने नवनिर्मित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान नगर निगम हल्द्वानी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 200 गोवंश यहां पर रखे गए हैं और खनन न्यास व जिला योजना से 3 करोड़ की धनराशि से इस गौशाला को बनाने का कार्य किया जा रहा है, इसके अलावा श्री भट्ट के समक्ष गोवंश पालने के लिए सरकार द्वारा रोजाना दिए जा रहे ₹80 अनुदान राशि का 3 महीने का बकाया अभी बाकी है जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को गोवंशों का संरक्षण कर रही संस्था को अनुदान राशि दिए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भूमि क्षेत्रफल के हिसाब से 2000 गोवंशों के संरक्षण के लिए गंगापुर में गौशाला बनाई जानी है लिहाजा श्री भट्ट ने कहा कि सरकार के स्तर और दानदाताओं की मदद से इस काम को भी किया जाएगा। इसके बाद श्री भट्ट ने परमा स्थित गो आश्रम में बना रहे एक करोड़ की लागत से पशु अस्पताल का भी निरीक्षण किया। श्री भट्ट ने कहा कि गेल कंपनी के सीएसआर फंड से इस अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है और उन्होंने गंगापुर की गौशाला में भी बीमार गायों का उपचार के लिए संबंधित अस्पताल के डॉक्टर से किए जाने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जब जहां 2000 गो वंशों का संरक्षण होना शुरू होगा उसे समय तात्कालिक व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए अस्पताल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। फिलहाल सामूहिक प्रयासों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को आवारा गोवंशों से निजात दिलाते हुए उनके संरक्षण के कार्य में सरकार और प्रशासन काम कर रहा है।
इस दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष दीपक बहुगुणा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती उपाध्यक्ष रोहित दुमका, रोहित बिष्ट, मनमोहन पुरोहित, नंदन गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट, अरुण जोशी, कमलेश भट्ट कमल जोशी, रौनक चंद्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।