Connect with us

उत्तराखण्ड

भवाली तिरछाखेत में माउंटेन वैली यूनिवर्सिटी का मंत्री धन सिंह रावत ने किया भूमिपूजन

भवाली तिरछाखेत में माउंटेन वैली यूनिवर्सिटी का मंत्री धन सिंह रावत ने किया भूमिपूजन

जर्नलिस्ट यू एस सिजवाली भवाली

भवाली। शनिवार देर शाम उच्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने तिरछाखेत में माउन्टेन वैली फाउंडेशन की माउंट वैली यूनिवर्सिटी का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री धन सिंह रावत रहे। विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्य रही। पंडित गोकुलानंद तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन कराया। मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भूमि का शिलान्यास किया।
उच्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 5 साल में 18 विश्विद्यालय में बनाएं गए हैं। प्राइवेट विद्यालयों में प्रावधान है। परिसर बनाने में लोगो को मदद करनी होगी। स्वरोजगार, कुमाउँनी, संस्कृत, वेद पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे।
परिसर के कुलपति अनिल तिवारी ने कहा कि सहज सुलभ है मंत्री धन सिंह रावत जिन्होंने माउंट वैली परिसर का उद्घाटन किया। सात सालों से जमीन खोजी जा रही थी। जिसके बाद तिरछा खेत मे जमीन मिल पाई। उन्होंने की मौसम को देखते हुवे शिक्षा के हब के रूप में भवाली तिरछा खेत का विकास होगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाएगा। उनका कहना था इस विश्वविद्यालय में हम उच्च शिक्षा के मानकों पर खरी उतर कर स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि परिसर बनने से उत्तराखंड की जनता को लाभ मिलेगा। छात्रों को उच्य शिक्षा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। दर्शन नेगी का यहां परिसर के लिए जमीन उपलब्ध कराने को आभार जताया। उन्होंने कहा कि परिसर में स्थानीय लोगो को रोजगार देने की अपील करी। परिसर में बच्चों के दाखिले के लिए प्राथमिकता देने को कहा गया

इस दौरान विधायक सरिता आर्य, कुलपति अनिल तिवारी, दर्शन नेगी, मीना बिष्ट, नंद किशोर पाण्डे, दर्शन नेगी, नीमा बिष्ट, भवान सिंह बिष्ट, किशन अधिकारी, कैलाश भट्ट, पवन भाकुनी, पंकज निगलटिया, राकेश फुलारा, समर नेगी, सतीश चंद्र वाल्मीकि, कंचन साह, नरेश पाण्डे, नीरज अधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बॉबी,दीपक रौतेला, दयाकिशन पोखरिया, बालम मेहरा, आदित्या वोहरा, लवेंद्र सिंह क्वीरा, मोहन बिष्ट, मुन्नी बिष्ट, आयुष, धीरेंद्र रावत, उत्तम बिष्ट, हिमांशु बिष्ट, प्रगति जैन,सुनील कुमार कुमार, कन्नू रावत आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page