उत्तराखण्ड
न्यायालय परिसर में बंदरों का उत्पात, एडीजीसी के चेम्बर में मचाया हुड़दंग,
महत्वपूर्ण फाइलें फाड़ीं, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग
नैनीताल। जिला न्यायालय परिसर में बंदरों की बढ़ती सक्रियता इन दिनों अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए सिरदर्द बन गई है। सोमवार सुबह घटी एक अप्रिय घटना ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) भरत भट्ट के चेम्बर में बंदरों का झुंड घुस आया और भीतर जमकर उत्पात मचाया।
एडीजीसी भट्ट के अनुसार, जैसे ही उनके चेम्बर का दरवाज़ा खोला गया, बंदर मौका पाकर अंदर घुस गए। उन्होंने न केवल महत्वपूर्ण विधिक फाइलों को फाड़ डाला, बल्कि चेम्बर में रखी कुर्सियों और अन्य सामान को भी नुकसान पहुँचा दिया। अचानक हुई इस तोड़फोड़ से वादकारियों को भी खासी असुविधा हुई।
अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने बताया कि न्यायालय परिसर में बंदरों की मौजूदगी नई नहीं है। आए दिन बंदरों द्वारा फाइलें छीने जाने, दस्तावेज़ों को नुकसान पहुँचाने और लोगों पर झपट्टा मारने जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। इससे न केवल कार्य वातावरण बाधित हो रहा है बल्कि न्यायालय आने वाले वादकारियों की सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है।
इन घटनाओं से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन और नगर पालिका से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय परिसर का सामान्य कार्यकाज प्रभावित हो सकता है।















