Connect with us

उत्तराखण्ड

कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग द्वारा बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर के प्रांगण में आयोजित बृहद रोजगार मेले का मा0 गन्ना मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

जसपुर ,, आज कौशल विकास एवं सेवा योजना विभाग द्वारा बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर के प्रांगण में आयोजित बृहद रोजगार मेले का मा0 गन्ना मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में अब तक 11 रोजगार मेलो का आयोजन किया जा चुका है , जिसमें 17 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हुआ है । उन्होने कहा कि मा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की सोच से ही रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना आदि संचालित कर युवाओं को रोजगार दिलाया जा रहा है ताकि प्रत्येक युवा अत्म निर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 24 हजार पदों पर भर्ती करने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जिसकी प्रक्रिया सीघ्र पूरी कर ली जाएगी इससे राज्य के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जसपुर में निर्माणाधीन स्टेडियम के अधूरे निर्माण को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और जसपुर में खिलाड़ियों की भावनाओं को मद्देनजर रखते हुए एक मिनी स्टेडियम की भी स्थापना करने हेतु कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने कहा कि वेमौसम बरसात की वजह से किसानों की फसल को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए सरकार पहले से ज्यादे बढ़ाकर किसानों को मुआवजा देगी। उन्होने कहा कि राज्य में आई आपदा से हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है , इस आपदा से निपटने के लिए सीएम और मंत्री आपदा क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं , इस दुख की घड़ी में सीएम और मंत्री तन मन धन से जनता के साथ है। मा0 मंत्री ने कहा कि जो कंपनियां यहां के बेरोजगारों को रोजगार देगी सरकार तन मन धन से उसके साथ है । उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को रोजगार देने के बाद किसी कंपनी ने तीन चार महीने बाद किसी भी युवाओं को नौकरी से बाहर किया तो उस कंपनी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। मा0 मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार किसानों को यूपी से ज्यादा गन्ने का रेट देगी।
जिला सेवा योजना अधिकारी आरके पंत ने कहा कि 6 लाख 97 हजार बेरोजगार पंजीकृत है , इनमें अब तक 17 हजार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। आज राज्य के युवाओं ने रोजगार मेले में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया है। इससे हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होने बताया कि मेले में 2159 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। उन्होने बताया कि शीधी नियुक्ति हेतु शार्टलिस्ट अभ्यर्थी 240, एपे्रन्टिस हेतु चयनित अभ्यर्थी 154, नीम टेªनी हेतु चयनित 148, कौशल विकास हेतु चयनित 227, कुल प्रतिभागी नियोजन 32 व रोजगार मेले हेतु प्राप्त रिक्तियांे की संख्या 1603 है। इस मेले में उत्तराखण्ड राज्य के सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर में स्थापित विभिन्न औद्योगिक ईकायों, टाटा मोटर्स, बजाज आटो, अल्पला, बालाजी एक्शन, स्नाईडर इलैक्ट्रानिक, सीपेट, टाटा फिकोसा, रूप पालिमर, मिण्डा इन्डस्ट्रीज, आदि तथा प्रदेश के बाहर की भी औद्योगिक ईकायों सहित 32 ईकायों ने भाग लिया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री आदेश चैहान, राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रुहेला, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा , निदेशक बीएस चलाल , सहायक निदेशक ममता नेगी ,आरईओ वाईएस रावत , शंकर बोरा , प्रमोद पांडे , अनुभा जैन , प्रवीण गोस्वामी , तथा ,भाजपा ओबीसी प्रदेश महामंत्री मनोज पाल , शीतल जोशी , सुधीर विश्नोई, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद हुसैन, बलराम तोमर , कुलवंत सिंह सैनी , आरपी सिंह राकेश शर्मा जितेंद्र यादव , उमा कश्यप , अनीता पवार चेतन बंसल आदि मौजूद रहे । रोजगार मेले में 69 अधिकारियों ने अपना सहयोग दिया समाचार लिखे जाने तक बेरोजगार मेला जारी थ



Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page