उत्तराखण्ड
पशुपालन मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित नंदाष्टमी मेले के समापन पर प्रतिभाग कर मेले का किया समापन,
बागेश्वर
पशुपालन मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित नंदाष्टमी मेले के समापन पर प्रतिभाग कर मेले का समापन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां कण-कण में देवी-देवताओ का वास है। उन्होंने कहा कि माँ कोट भ्रामरी प्रदेश एवं जनपद के विकास में हम सब को शक्ति प्रदान करे, ताकि आने वाला दशक उत्तराखंड का हो। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कार्य किये जाने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टालो का भी निरीक्षण भी किया।
इसके उपरांत अयारपानी निवासी दीपक चंदोला के क्रॉयलर कुक्कुट इकाई तथा दुधारू गाय और 2 सेक्स सोर्टेड जर्सी साहिवाल क्रॉस नस्ल की बछियों का निरीक्षण किया। नंदन सिंह थापा के कड़कनाथ और क्रायलर मुर्गी इकाई का निरीक्षण किया स्थानीय पशुपालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री जी पशुपालकों द्वारा किए जा रहे कार्यों से प्रसन्न हुए, इसके पश्चात वज्यूला निवासी जगदीश सिंह व चंपा देवी को मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत दी गई गायों के बारे में जानकारी लेते हुए पशुपालको की सराहना की व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व डेयरी विभाग को और काश्तकारों को भी प्रेरित करने के निर्देश मौके पर दिये।
इसके उपरांत पशुपालन मंत्री श्री बहुगुणा ने वज्यूला में लगाई चौपाल, सुनी पशुपालकों व कास्तकारों की समस्यायें। जिसमें पशुपालकों द्वारा पशुओं के चारे की उपलब्धता को बताते हुए चारे पर सब्सिडी दिलवाने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री ने बताया कि भूसे पर सब्सिडी के लिए पॉलिसी बनायी जा रही हैं,जल्द ही पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा। चौपाल में पशुपालन मंत्री ने पशुपालन संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालकों को बताया कि गरूड़ व कपकोट को गोट वैली के रूप में विकसित किया जायेगा, इस हेतु पशुपालन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है, उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे बकरी पालन को अपनायें व अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें कि वे गरूड एवं कपकोट घाटी के पशुपालको को बकरी पालन हेतु प्रेरित करें, तथा बकरी पालन के कलस्टर तैयार करने के भी निर्देश दियें।उन्होंने कहा कि बकरी पालकों का बकरी दूध भी सरकार उचित दाम पर खरीदेगी इस हेतु उन्होंने पर ही अधिकारियों को निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे सभी पशुओं का बीमा व टीकाकरण अवश्य करायें ताकि पशु स्वस्थ व बीमारी से मुक्त रहें तथा किसी भी दुर्घटना व आपदा में पशु हानि का मुआवजा आसानी से मिल सकें।
मेले के समापन पर उपाध्यक्ष मेला समिति बलवंत भंडारी, सचिव देवेंद्र गोस्वामी, पूर्व विधायक ललित फस्र्वाण, दीपक पाठक, बबलू नेगी, उपजिलाधिकारी राजकुमार पांडे, मेला समिति के सदस्य सहित निरीक्षण में जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी सोट्रेड सिमन बोर्ड डॉ0 अविनाश आनंद, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आर0 चंद्रा,सहायक निदेशक डेयरी एके मिश्रा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, मत्स्य अधिकारी मनोज मियान, अर्थ सख्याधिकारी दिनेश रावत, सीओ एसएस राणा आदि मौजूद थे।