उत्तराखण्ड
बागजाला गाँव में जल जीवन मिशन से तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा,
हल्द्वानी – अखिल भारतीय किसान महासभा, बागजाला द्वारा आज जल संस्थान ग्रामीण कार्यालय, गोरापड़ाव में एक ज्ञापन सौंपकर बागजाला गाँव में जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त की गई सड़कों की मरम्मत और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने की माँग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन के कारण बागजाला की सड़कों को दोनों ओर से तोड़ा गया, लेकिन न तो मरम्मत की गई और न ही “हर घर नल, हर घर जल” अभियान के तहत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
महत्वपूर्ण बिंदु:
- क्षतिग्रस्त सड़कों पर गहरे गड्ढे बन जाने से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।
- पेयजल योजना अधूरी पड़ी है, जिससे गाँव में जल संकट गहराया है।
- 18 अगस्त से गाँव की जनता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य है।
अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी ने कहा कि सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चलते गाँव के नागरिकों का जीवन खतरे में है।
इसके अतिरिक्त, श्री नेगी ने गौला पार में एक बच्चे की नृशंस हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा, तथा पीड़ित परिवार को ₹50 लाख आर्थिक मुआवज़े की माँग की।
ज्ञापन अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में उपस्थित थे: श्री आनन्द सिंह नेगी (प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महासभा)
श्री दीवान सिंह बर्गली (उप सचिव, किसान महासभा बागजाला)
डॉ. कैलाश पाण्डेय (जिला सचिव, भाकपा माले, नैनीताल















