उत्तराखण्ड
सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने जिलाधिकारी को श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी एवं खालसा नेशनल बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के सम्बन्ध में ज्ञापन नैनीताल कार्यालय में सौंपा
हल्द्वानी ,,सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी के सदस्यों ने जिलाधिकारी नैनीताल को श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी और खालसा नेशनल बालिका इण्टर कॉलेज हल्द्वानी के सम्बन्ध में ज्ञापन नैनीताल कार्यालय में सौंपा। फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि विगत 12 वर्षों से उक्त संस्थाओं का संचालन समाज के पास ना होने से संस्थाएं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रगति नही कर पा रही है। शिक्षा का स्तर घटने के साथ साथ भवन की हालत भी जर्जर हो रही है। इससे पूर्व में सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, उप निबंधक फर्म्स सोसायटीज एव चिट्स कार्यालय हल्द्वानी और जिला शिक्षा अधिकारी नैनीताल से भी इस सम्बंध में भी वार्ता की जा चुकी है। फेडरेशन के गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स ने कहा कि जब तक उक्त संस्थाओं का संचालन पूर्ण रूप से सिख समाज के पास नहीं आता तब तक सिक्ख फेडरेशन हल्द्वानी का संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान अमनप्रीत सिंह कोहली, तरनप्रीत सिंह बिंद्रा, गुरनीत सिंह कोहली, मनमीत सिंह, कुलबीर सिंह, रमनप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह चंडोक, नरेन्द्र सिंह नरूला, जसकरन सिंह, बनप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।,