उत्तराखण्ड
गन्ना मूल्य निर्धारण पर बैठक: 500 रुपए प्रति कुंटल का सुझाव,,
देहरादून, 17 दिसंबर: आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में देहरादून में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें गन्ना मूल्य निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में हल्द्वानी और गदरपुर गन्ना समितियों के सचिव प्रभारी सुरेंद्र कुमार चौधरी और अन्य अधिकारियों ने गन्ने का मूल्य 500 रुपए प्रति कुंटल निर्धारित करने की सिफारिश की।
प्रताप सिंह सिद्धू, पूर्व विधायक और गन्ना नीति विशेषज्ञ, ने बैठक में कहा कि किसानों की लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और उन्हें गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों को सही मूल्य नहीं दिया गया तो वे गन्ना उत्पादन से हाथ खींच सकते हैं। सिद्धू ने यह भी कहा कि 500 रुपए प्रति कुंटल का गन्ना मूल्य किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने में मददगार साबित होगा और गन्ना उत्पादकता में सुधार होगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया और गन्ना मूल्य वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने की बात कही।