उत्तराखण्ड
मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली ने लोको पायलट को सौंपा गौरव सम्मान पत्र,,
पवनीत सिंह। बिंद्रा
हलद्वानी ,,मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री अतुल गुप्ता के नेत्रत्व में काठगोदाम रेलवे स्टेशन में लोको पायलट मुख्य कार्यालय जाकर गौरव सम्मान पत्र सौंपा गया।।जिसमें दून-नैनी जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12091 को हादसे से बचाने वाले राजेश कुमार गौड़ लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे एव अमित कुमार यादव सहायक लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे के पत्र को मुख्य क्रु नियंत्रण मनोज कुमार,कार्यालय अधीक्षिका प्रमिला नयाल,क्रु नियंत्रन अमरेंद्र कुमार,सीएमएस रितेश बिष्ट द्वारा दिया जिसमें दून नैनी जनशताब्दी ट्रेन को लोको पायलट द्वारा अपनी सूझबूझ से ट्रेन में सवार यात्री परिवार व रेल को बड़े नुक्सान होने से बचाया गया जिसमें लगभग 600 यात्री परिवार,रेलवे कर्मचारी व जीआरपी रेलवे पुलिस बल आदि सभी मौजुद रहे लोको पायलट द्वारा जागरुकता के साथ सराहनी कार्य से हम सभी उत्तराखंडवासी कुमाऊं के लोग लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने कार्य को किया व्यापारीयों द्वारा गौरव सम्मान पत्र के साथ अभिनंदन स्वागत किया गया
मटरगली एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली / महामंत्री अतुल गुप्ता द्वारा कहा गया जिस प्रकार से राजेश कुमार गौड़ लोको पायलट पूर्वोत्तर रेलवे वी सहायक अमित कुमार यादव सहायक लोको पायलट द्वारा अपनी सुझवझ के साथ जान-माल की सुरक्षा को बड़ी सुजबुज के साथ हादसे हादसा होने से बचाया
इस मौके पर मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली,महामंत्री अतुल कुमार गुप्ता,प्रवक्ता प्रेम कुमार चौधरी ,उपाध्यक्षमोइन बाबा,मनीष वर्मा ,लक्ष्मी नारायण,आन सिंह पडियार,अजय गुप्ता,संदीप सक्सेना,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,मुकुल गुप्ता, आरिफ हुसैन,परविंदर सिंह नागपाल,त्रिलोक गुप्ता,रोहित गौड़,विनोद अग्रवाल,नासिर हुसैन,सौरभ सिंघल,आदि व्यापारी मौजूद रहे