उत्तराखण्ड
आम आदमी पार्टी का झूठा प्रचार।जनता को बना रही बेबकूफ।300 यूनिट बिजली फ्री ।उपभोक्ता को चाहिए सस्ती दर में बिजली।
RS. Gill
आम आदमी पार्टी का झूठा प्रचार।जनता को बना रही बेबकूफ।300 यूनिट बिजली फ्री ।उपभोक्ता को चाहिए सस्ती दर में बिजली।
सितारगंज ,आम आदमी पार्टी देश की सत्ता पाने के लिए लालायित है।जोरशोर से 300यूनिट बिजली फ्री देने को लेकर उत्तराखंड में दीवारों व वाहनों पर लगे पोस्टरों व पम्पलटों का धमाका एक दम मिस है जाएगा। आम आदमी पार्टी 300यूनिट फ्री बिजली देकर जनता आलसी व निकम्मा बनाना चाहती है।अगर आम आदमी पार्टी जनता को मँहगाई की मार से बचाना चाहती है तो।बिजली की यूनिट दर सस्ती करनी होगी।वहीं पर और भी ऐसे संसाधनों द्वारा मँहगाई की मार झेल रही जनता दुखी हो चुकी है।प्रत्येक व्यक्ति को मँहगाई की मार से बचाने के लिए रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल, साबुन, और उनके भार मे कटौतियां बंद होनी चाहिये।तभी जनता का जीवन पटरी पर आ सकता है।आम आदमी पार्टी व अन्य पार्टियां जनता से झूठा बोलकर गुमराह नहीं करना चाहिए।इस मँहगाई के दौर में जबतक प्रत्येक व्यक्ति को भरपेट भोजन नहीं मिलेगा तबतक राजनीतिक दल मानवता के नाम पर कलंक साबित होते रहेंगे।और सत्ता हथियाने के नाम तरह तरह के प्रलोभनों से मूर्ख बनाने का काम करते रहेंगे।
ऐसे ही आम आदमी पार्टी के केजरीवाल ने और उनके चमचों ने 300 यूनिट बिजली फ्री करने का जोरदार तरीके से चीख चीख कर और बैनर, पम्पलेट. तथा फ्लैक्स बोर्ड लगाकर गुमराह करने का काम कर रहे थे।क्षेत्र में चुनाव जीतने के लिए वाहनों और दीवारों पर चिपकाए फ्लैक्स बोर्ड लगे वाहन दौड़ रहे हैं। 300यूनिट बिजली फ्री न देकर यूनिट दर सस्ती दरों पर करनी चाहिए।न कि फ्री देकर जनता को आलसी व बेकार बनाने बंद करे।देश सेवक राजनेताओं को हर मिलने वाली सुविधाओं को.बंद कर मँहगाई घटाई जा सकती है।हर अफसरों व का वेतन कम करना चाहिए।प्रत्येक पढे लिखे गरीब परिवार को रोजगार देने की गारंटी योजना बना कर गरीबों को दूर करना चाहिए।जो लोग पढे लिखे फार्मस ,विजनेस मैन हैं उनको नौकरी नहीं देनी चाहिए।
जिन लोगों के पास कोई रोजगार या अन्य जीवन यापन करने का सहारा नहीं है।उन पढे लिखे युवाओं को नौकरी देनी चाहिए।
दलाली प्रथा, ठेकेदारी प्रथा को तानाशाही सरकार बंद करे।
ठगी मारने वाले ,दलाली करनेवाले लोगों पर IPC इंडियन पैनल कोड(भारतीय दंड संहिता)को सख्ती से लागू करनी चाहिए।