उत्तराखण्ड
काठगोदाम कलसिया पूल को लेकर मंडी व्यापारी परेशान
काठगोदाम कलसिया पूल को लेकर मंडी व्यापारी परेशान
जिला प्रशासन की अधुरदर्शिता से व्यापारियों को उठाना पड़ सकता अर्थिक नुकसान विभागीय कार्यवाही किए बगैर ही काठगोदाम स्थित कलसिया पुल को तोड़ने से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाला यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है विभाग दुवारा ऐसे समय मे पूल तोड़ने की कार्यवाही की है जो पयर्टन के मौषम को देखते हुए विभाग की अधुरदर्शिता दर्शाता है ऊपर से जिला प्रशासन दुवारा पर्वतीय क्षेत्रों को आपूर्ति होने वाले सामान को भी बाधित कर। ( जले पर नमक छिड़के )का कार्य किया है ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने काठगोदाम में कलीसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रात्रि 10 बजे तक ट्रक आदि भारी वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है जिससे से समय पर पहाड़ों को सब्जी सहित अन्य खाद्यान्नों की आपूर्ति नही हो पा रही है हल्द्वानी के सब्जी मंडी के व्यापारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधूर दर्शी फरमान के कारण हजारों कुंटल सब्जी के बर्बाद होने के आसार हो गए हैं पुल तोडने से जिला प्रशासन की अधुर दर्शिता के कारण न तो जाम से ही मुक्ति मिल पा रही हैं न ही पर्वतीय क्षेत्रों को समय से सब्जी व अन्य खाद्यान्नों की आपूर्ति हो पा रही हैं जिला प्रशासन की इस कार्यवाही में पर्वतीय क्षेत्रों में भुखमरी के आसार उत्त्पन्न हो सकते हैं मंडी व्यापारी जीवन सिंह कार्की ने कहा कि इससे हमारे कारोबार में असर पड़ेगा और काश्तकारों को आर्थिक रूप से हानि उठानी पड़ सकती हैं क्योंकि समय से मंडी पर सब्जियों की आपूर्ति न होने पर सबसे ज्यादा नुकसान काश्तकारों का होगा जो किया समय से सब्जियां न पहुँचने पर किसानों को उसकी लागत मूल्य भी नही मिल पायेगा ,,साथ ही पयर्टन सीज़न को कभी नुकसान झेलना पड़ सकता है इस कलसिया पुल से पर्वतीय क्षेत्रों के आवागमन रहता है प्रशासन की इस लापरवाही से पर्वतीय क्षेत्रों व मैदानी क्षेत्रों के व्यापारों के व्यापार प्रभावित होंगे ,