उत्तराखण्ड
मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमांऊ मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों से जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं सेवा योजन, उद्योग तथा कौशल विकास के अन्तर्गत वर्तमान में संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की एनआईसी वीसी कलक्टेªट कक्ष में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
RS. Gill
Reporter
रूद्रपुर 11,अक्टूबर,2021- मण्डलायुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुमांऊ मण्डल के मुख्य विकास अधिकारियों से जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं सेवा योजन, उद्योग तथा कौशल विकास के अन्तर्गत वर्तमान में संचालित विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की एनआईसी वीसी कलक्टेªट कक्ष में समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवंटित धनराशि को विकास कार्यो में गुणवत्ता, पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ सतप्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन विभागों द्वारा टेंडर आदि प्रक्रिया अभी तक नही की है वे 15 दिन के भीतर उन्हे पूर्ण करना सुनिश्चित करे ताकि विकास कार्यो को गति दी जा सकें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्यदायी संस्थाओं से आपस में समन्वय बनाते हुये कार्यो की लगातार समीक्षा भी करें। उन्होने कहा कि जो विभाग डी श्रेणी में है वे विभाग विशेष अभियान के तहत कार्यो में प्रति लाये ताकि वे डी श्रेणी से बाहर निकल सकें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन जनपदों द्वारा कम कार्य किया गया है वे अपने कार्यो में और तेजी लाये ताकि महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारा जा सकें जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिल सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायक नीधि के खर्च हेतु सम्बन्धित विधायकगणो से समन्वय बनाते हुये नीधि राशि से किये जा रहे विकास कार्यो को गति दे।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने अवगत कराया कि स्वास्थ्य विभाग, लोनिवि, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग कम प्रगति है। उन्होने कहा कि समबन्धित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि को शीघ्र करें। उन्होने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जो विभाग डी श्रेणी में है उन विभागों को भी ए श्रेणी में आने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जनपद में कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि सभी विभागों की समय-समय पर समीक्षा की जाती है व विकास कार्यो को धरातल पर लाने हेतु निर्देशित किया जाता है साथ ही विभागांे को कार्यदायि संस्थाओं द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो का समय-समय पर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये है।