उत्तराखण्ड
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मालवीय जयन्ती-,
हल्द्वानी ,,आज , महामना एजूकेशनल फोरम के द्वारा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के परिसर में राष्ट्रपुरुष, महामनीषी एवं युगद्रष्टा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 164वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। जिसकी अध्यक्षता करते हुए डाॅ. महेश चन्द्र जोशी जी ने कहा कि महामना जी का व्यक्तित्व विराट है, उनकी कीर्ति युग-युगान्तर तक जीवित रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार प्रोफ़ेसर शितिकण्ठ दूबे ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़े कई विषयों पर गंभीर विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिष विभागाध्यक्ष, डाॅ. नन्दन कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफ़ेसर अरविंद भट्ट, प्रोफ़ेसर मनोज पाण्डेय, प्रोफ़ेसर संतोष सिंह, डॉ शर्मा, डॉ. दूबे विश्वविद्यालय के शिक्षक गण तथा गणित विभाग के शोधार्थी आदि भी उपस्थित रहे।