Connect with us

उत्तराखण्ड

माले ने दिया हल्द्वानी काठगोदाम नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन,

सभी वाम, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक संगठनों व आम जनता से कांग्रेस उम्मीदवार ललित जोशी को वोट देकर जिताने की अपील

हल्द्वानी। भाकपा (माले) ने काठगोदाम- हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन देते हुए सभी वामपंथी, प्रगतिशील, लोकतांत्रिक संगठनों व आम जनता से ललित जोशी को वोट देकर जिताने की अपील की है। यह वक्तव्य भाकपा माले नेताओं की हल्द्वानी में निजी आवास पर हुई एक बैठक से जारी किया गया। इस आशय की जानकारी भाकपा माले के नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

माले नेताओं ने कहा कि, भाजपा की जनविरोधी नीतियों, जनता के बीच धार्मिक विभाजन, घृणा और वैमनस्य की राजनीति को शिकस्त दिया जाना जरूरी है। भाजपा के राज में हल्द्वानी समेत पूरे राज्य में जिस तरह बिना किसी मुआवजे और विस्थापन के गरीबों के आशियाने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री जिस तरह से लैंड जेहाद, थूक जेहाद जैसी संविधान विरोधी सांप्रदायिक भाषा बोल रहे हैं ऐसे में नगर निकाय चुनावों में भाजपा की हार उसके सांप्रदायिक एजेंडे पर करारी चोट साबित होगी। मुख्यमंत्री धामी नगर निकाय चुनावों के माध्यम से जिस भाजपाई ट्रिपल इंजन की बात कर रहे हैं उसकी मार हल्द्वानी की जनता विगत दस साल से झेल रही है। विगत दस वर्षों से हल्द्वानी नगर निगम की जनता पानी के संकट, बदहाल सड़कों, संकट ग्रस्त सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, ट्रचिंग ग्राउंड से लगातार उठता धुआं, सड़क के गड्ढों से लगातार होती दुर्घटनाएं, आवारा गोवंश से दुर्घटनाएं, बिना मुआवजे गरीबों के आवास ध्वस्त होने जैसी कई समस्याओं से लगातार जूझ रही है लेकिन भाजपा का नगर निगम ट्रिपल इंजन कहीं भी जनता के पक्ष में खड़ा नजर नहीं आया। दरअसल उत्तराखण्ड सरकार के मुख्यमंत्री धामी बेरोजगारी, महंगाई, अपराधों का बढ़ता ग्राफ, नशा, महिला सुरक्षा और सम्मान, सड़क सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन माफिया पर अंकुश लगाने समेत हर मोर्चे पर फेल होने के बाद नगर निकाय चुनावों में जीत से राहत की आस लगा रहे हैं जिसको राज्य की जनता सफल नहीं होने देगी।

भाकपा माले नेताओं ने कहा कि, हल्द्वानी नगर निगम चुनाव प्रचार में भाजपा ने नगर के विकास के हर मुद्दे को किनारे कर धार्मिक विभाजन के आधार पर जीतने की जो मुहिम चला रखी है वह इस नगर निगम के पूरे सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त करने की कवायद है जिस पर रोक लगाने के लिए भाजपा की मेयर पद पर हार होनी बहुत जरूरी है। इसलिए भाकपा माले जनता से कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को समर्थन और वोट देकर मेयर पद पर जिताने की अपील करती है।

मीटिंग में भाकपा माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन राजा बहुगुणा, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, यतीश पंत, प्रकाश फुलोरिया, महेश टम्टा, चंद्रशेखर भट्ट, एन डी जोशी शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page