उत्तराखण्ड
नालों की सफाई के बिना ही बनाए जा रहे है मेनहाल, निगम मौन,,
हलद्वानी ,,ठंडी सड़क पर नालों के लिए मेन हाल बनाए जा रहे हैं लेकिन कुछ जगह पर नालों के इतना कूड़ा भरा हुआ है जिससे आने वाले मानसून सत्र में ये नाला नगर निगम की पोल खोल देगा , इन नालों का निर्माण नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बडगवाल के समय में करवाया गया था,करीब 25 सालो से न तो इनकी सफाई हुई न किसी से इसकी जरूरत समझी ,इन नालों के चोक होने की वजह से बरसात का पानी लोगो के घरों में घुस चुका है लेकिन वर्तमान में नगर निगम प्रशासन द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उससे एक बार फिर से सवाल उठता है इन नालों की पहले सफाई की जानी चाहिए थी उसके बाद जहा जहा मेन हाल की जरूरत होती वहा पर मेन हाल बनाए जाते लेकिन खुल मिलाकर इस कार्य में सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है आने वाले मानसून सत्र में लोगो को निजात नही मिल पाएगी,,,,