उत्तराखण्ड
महिला जे ई ने जिला विकास अधिकारी पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया,
उत्तरकाशी। जिला विकास अधिकारी पर महिला जेई से छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी डीडीओ के खिलाफ यदि कोई अन्य शिकायत ओर आती है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तरकाशी के प्रभारी डीडीओ विमल कुमार ने जनपद उत्तरकाशी के विकास खण्ड पुरोला में तैनात महिला जेई (इंजीनियर) को गत दिवस ट्रांसफर के मामले में लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में बुलाया। आरोप है की डीडीओ विमल कुमार ने महिला जेई पर जबरन सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। जेई के विरोध करने पर आरोपी डीडीओ ने जबरन उसे पकड़ते के साथ ही छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला जेई ने बमुश्किल मौके से भागकर अपनी इज्जत बचाई। इस मामले में महिला जेई ने आरोपी डीडीओ विमल कुमार के खिलाफ बीती रात पुरोला थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
पुलिस ने आज सुबह आरोपी डीडीओ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज बुधवार को ही पुरोला में मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्रवासियों में डीडीओ के खिलाफ रोष व्याप्त है।