उत्तराखण्ड
बुद्ध पार्क में धरने में बैठे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डिग्री धारी के समर्थन में उतरे विधायक सुमित।,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय डिप्लोमा की मान्यता और स्थाई ऑपरेटर के जॉब को लेकर छात्र-छात्राओं का बिस्वे दिन का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा इसको लेकर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश इन डिप्लोमा होल्डर का समर्थन करने धरना स्थल में पहुंचे और उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति से स्मार्ट स्किल के संचालन दीपक बिष्ट से तथा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से फोन पर वार्ता की और समस्या का समाधान करने को बोला उनके द्वारा समाधान का आश्वासन दिया गया उन्होने कहा कि ठंड में छात्र छात्रा इस धरना स्थल में बैठे हुए है थोड़ा सा मानवीय दृष्टि से इसको देखिए ,डिप्लोमा होल्डर छात्रों ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की डिग्री पाने के बाद के बाद भी हम अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं छात्रों ने कहा कि डिग्री लेने के बाद आज हम बुधपार्क में धरने पर बैठे पड़ा ,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हमें पहले ही डिग्री के बारे में अवगत कराना चाहिए था लेकिन अशोक लीलैंड द्वारा जिस तरह छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका दिया है उससे हमे बहुत आघात पहुंचा है धरने स्थल पर पांडे राकेश पांडे भरत नेगी मोहन भट्ट प्रह्लाद सिंह प्रकाश कंडारी दीपक अंगरिया प्रियंका बेलवाल निशा दीपक गुप्ता इंदर सिंह तारा कोरंगा आदि छात्र मौजूद थे मौजूद थे,